*भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने मनाया विश्व हिंदी पत्रकारिता दिवस।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने मनाया विश्व हिंदी पत्रकारिता दिवस।*

 


0*संगोष्ठी के साथ पत्रकारों व अतिथियों का किया गया सम्मान* 






एमसीबी: जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के केल्हारी रेस्ट हाउस में विश्व हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ इकाई ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कारफार्मा के सानिध्य में जिला एम०सी०बी० के समस्त पत्रकारों के द्वारा संगोष्ठी के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम समूचे विश्व के प्रथम पत्रकार देवर्षि नारद जी की छायाचित्र में माल्यार्पण करते हुए उनकी पूजा अर्चना की गई, जिसके उपरांत संगोष्ठी की शुरुआत की गई जिसमें पत्रकारों के जीवनी व संघर्षों को लेकर चर्चा परिचर्चा की गई। बता दे कि की कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कारफार्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि रवि गुप्ता, जिला सदस्य अनीता सिंह, केल्हारी थाना प्रभारी को बनाया गया। जिसमें सभी ने बारी बारी से उद्बबोधन में अपना तर्क दिया। वहीं पत्रकारिता क्षेत्र में माहिर अमित श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि हमें पत्रकारिता कैसे करना चाहिए साथ ही थाना प्रभारी द्वारा भी अपने उद्बोधन में यह कहा गया कि पुलिस और पत्रकार आपस मे कैसे समन्वय बनती हैं और यह भी बताया गया कि कई ऐसे अपराध होते है जिनका बोध किसी कारण वश हमे तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाता है जो कि पत्रकार के माध्यम से हमें पता चलता है । ऐसे कार्य जिनमें जनता की खबर प्रकाशित के लिए पत्रकार भाइयों का हौसला भी बढ़ाया। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जो कि देश भर के मान्य संपादकों, पत्रकारों व पत्रकार संगठनों के हितों की रक्षा को लेकर संकल्पित एक साझा मंच है जिसकी शुरुआत नींव 15 जुलाई 2002 को इलाहबाद में हुई जिसने पत्रकारों के लिए छोटे स्तर से शुरुआत करती हुए आज एक ऐसे स्तर पर पहुंच चुका है जो कि सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत वर्ष में अपनी रीति नीति की की वजह से एक अलग पहचान बनाते हुए सर्वोच्च स्थान को हासिल किया है। इसके साथ ही महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि हमारे लिए संगठन क्यों आवश्यक है तथा संगठन की एकता व शक्ति सकती क्या होती है। वही हरिओम पांडेय द्वारा भी सभी पत्रकार भाइयों को एक जुट होने की बात कही गई। वहीं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ राज्य के एमसीबी जिले में आयोजित इस कार्यक्रम में मंच का संचालन करने वाले संचालन कर्ता प्रमोद तिवारी द्वारा बताया गया कि यह हिंदी पत्रकारिता दिवस जो हम मना रहे हैं उसकी शुरुआत ब्रिटिश शासन काल के समय जब हमारे भारत देश में अंग्रेजों की हुकूमत हुआ करती थी उस समय भारत देश के पहले पत्रकार के रूप में पंडित जुगुल किशोर शुक्ल द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ समाचार छाप कर विगुल फूंका था जिसका प्रकाशन लगभग 1 से 2 साल तक हुआ जिसके फल स्वरूप हमारे देश में पत्रकारिता की शुरुआत हुई और इसी दिन को हम हिन्दी जगत की पत्रकारिता दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से हरिओम पांडेय, अजीत पांडेय, लक्की तिवारी, कृष्णा वस्त्रकार, वसीम खान, दिनेश द्विवेदी, आशीष खटीक, दीपेंद्र शर्मा, अमित, जिसान, रवेंद्र, के साथ काफी पत्रकार गण शामिल हुए।

"
"