डाँड़गांव । सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सनीबर्रा में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया के तत्वाधान में साइकिलिंग ड्राइव रैली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्राचार्य अभिजीत मंडल ने रैली का उद्देश्य शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय जीवन शैली की ओर बढ़ना तथा फिटनेस को आसान और मजेदार निशुल्क रूप से बढ़ावा देना रहा है।
रैली का आयोजन प्रातः 7:00 रविवार 1 /06/ 2025 को किया गया आयोजन के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सानीबर्रा सरपंच मनबोध सिंह ने ध्वज दिखाकर रैली को रवाना किया आयोजन में बड़ी संख्या नागरिकगण उपस्थित रहे रैली में सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर उदयपुर थाना की टीम मौजूद थी उदयपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी में रैली संपन्न हुई रैली प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया प्रतिभागियों हेतु पानी एवं मिष्ठान बिस्कुट की व्यवस्था विद्यालय एवं पंचायत सानीबर्रा के द्वारा की गई थी रैली प्रतियोगिता में विजेता प्रथम स्थान भूगोल सिंह द्वितीय स्थान आकाश तृतीय स्थान प्रियांशु रहे रैली प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु विद्यालय के प्राचार्य अभिजीत मंडल शिक्षक विद्यानंद सिंह अनिल कुशवाहा, दामिनी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।