ओड़गी। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती अवसर पर जिले के ओड़गी मण्डल में मुख्य अतिथि सत्यनारायण सिंह, कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप द्विवेदी व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पैकरा की अध्यक्षता में भव्य संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारत माता की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पैकरा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य रानी अहिल्याबाई होल्कर के महान व्यक्तित्व और कृतित्व को जन-जन तक पहुंचाना है ।मुख्य अतिथि सत्यनारायण सिंह ने रानी अहिल्याबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा रानी अहिल्याबाई ने नारी सशक्तिकरण, धर्म, न्याय और जनसेवा की अद्वितीय मिसाल पेश की है। उनके आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस समय थे। समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका को रानी साहिबा ने जिस प्रकार से स्थापित किया, वह आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम का मंच संचालन महामंत्री आशीष प्रताप सिंह व आभार व्यक्त महामंत्री विनीता यादव के द्वारा किया गया।इस मौके पर बलराम सोनी, अशोक गुप्ता, दुर्गा गुप्ता, विभिषण यादव, संतोष सिंह, प्रवीण गुर्जर, शिवकुमार राजवाड़े, उमेश्वर गुर्जर, नरेश जायसवाल, जगदेव यादव,गौरी सिंह, अरुण कुमार सिंह, अवधेश, प्रवीण, रामप्रसाद, प्रेमचंद, शंकर, दयानंद,नरेश, सोहन, सुखदेव, धर्मा,बेबी, सरोज, अनिता, मातेश्वरी समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।