*आईसीटी प्रशिक्षण से शिक्षक ले रहे स्मार्ट क्लासरूम की जानकारी*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*आईसीटी प्रशिक्षण से शिक्षक ले रहे स्मार्ट क्लासरूम की जानकारी*

 


0*शिक्षा में गुणवत्ता लाने राज्य परियोजना कार्यालय की पहल*






प्रेमनगर। आईसीटी योजना अंतर्गत प्रबन्ध संचालक राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के पत्रानुसार शिक्षकों को प्रशिक्षण व प्रबंधन के लिए राज्य के समस्त जिलों को आदेशों किया गया है जिसके परिपालन में सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा के द्वारा जिले के संबंधित प्राचार्य हाई/ हायर सेकेंडरी, प्रधान पाठक मा. शाला को पत्र जारी कर प्रत्येक शिक्षक को 16/ 05/ 2025 से 31/ 05/ 2025 तक दो दिन का प्रशिक्षण लेने कहा गया है। इस प्रशिक्षण में आईसीटी योजनांतर्गत आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लासरूम का उपयोग नियमित अध्ययन- अध्यापन में किया जाना शामिल है। 

                                    बता दें कि बच्चों की शिक्षा में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर उनकी शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण करने स्मार्ट क्लासरूम विद्यालयों को शिक्षकों को कम्प्यूटर लैब एवं स्मार्ट क्लास की जानकारी प्रदान करने दो दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया है। इसका उद्देश्य स्मार्ट क्लासरूम में लैपटॉप, कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर आदि का व्यवस्थित उपयोग हो। इस कार्यक्रम का जिला स्तर पर सतत निगरानी कर रहे हैं जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह, जिला समन्वयक अमित कुमार जायसवाल, ब्लॉक स्तर पर बीईओ प्रताप सिंह पैंकरा, एबीईओ सतीश साहू व बीआरसी राजेश कुजूर के द्वारा इस कार्यक्रम की सतत मानिटरिंग की जा रही है। प्रशिक्षण के लिए सभी विकास खंडों में शिक्षक/ मास्टर ट्रेनर नियुक्त कर सभी शिक्षकों प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रेमनगर विकास खंड के माध्यमिक शाला प्रेमनगर में प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अंजय कुमार के द्वारा दी जा रही है। इस प्रशिक्षण में एक विद्यालय से एक समय में अधिकतम शिक्षक को सहभागिता करने कहा गया है जिसमें शिक्षक 1- 1 या 2 - 2 के समूह में समय सारिणी के अनुसार शामिल होंगे व इसमें सभी विद्यालयों में संस्थापित आईसीटी योजना संबंधी एक शिक्षक को विद्यालय स्तर पर योजना प्रभारी बनाने कहा है जो विद्यालय में हार्डवेयर की संस्थापना पाठ्यसामग्री की उपलब्धता व उपयोग के समन्वय हेतु उत्तरदायी होंगे। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रेमनगर के स्मार्ट क्लासरूम चयनित विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया से कृष्ण कुमार ध्रुव, शासकीय हाई स्कूल महेशपुर से मृत्युंजय पांडेय, भजन सिंह, अशोक तंवर व प्रवीण एक्का, रामायण सिंह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदननगर से हरिश्चंद्र वर्मा व सत्येंद्र पाल यादव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारा से लक्ष्मी मरकाम व शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से पीताम्बर सिंह शामिल रहे।

"
"