0*क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार पूरी तरह खत्म करने सक्रिय है स्थानीय पुलिस*
सूरजपुर। अवैध कोयला के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए खड़गवां पुलिस ने दो टन कोयला जप्त किया है।लगभग चौदह हजार की कीमत का उक्त कोयला जगन्नाथपुर के ग्रामीण ने अपने घर के पीछे बाड़ी में छिपा कर रखा था।
गौरतलब है कि खड़गवां पुलिस सूरजपुर जिले पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश, एडिशनल एसपी संतोष महतो व एसडीओ सौरभ उईके के मार्गदर्शन तथा प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में क्षेत्र से अवैध कोयला कारोबार पूरी तरह खत्म करने काम कर रहे हैं और इसके विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रहे हैं।इसी बीच मंगलवार को चौकी प्रभारी के निर्देश पर प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा,आरक्षक हरिशंकर सिंह, सैनिक विकास सिंह एक प्रकरण के सिलसिले में केरता पंपापुर जगन्नाथपुर की ओर रवाना हुए थे। इस दौरान मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि जगन्नाथपुर के खूंटीपारा निवासी शोधन पिता बसंत लकडा अपने घर के बगल बाड़ी में अवैध चोरी का कोयला रखा है। इस तरह की सूचना के बाद उन्होंने उसके बाद में दबिश दी तो चौदह हजार की कीमत का करीब 2 टन कोयला मिला,उससे वैद्य दस्तावेज चाहे गए लेकिन वह उपलब्ध नहीं करा पाया।जिसके बाद कोयला चोरी का होने के अंदेशा के बाद कोयला जप्ती कर ग्रामीण को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए चेक लिस्ट में छोड़ा दिया गया।
दूसरे दिन भी पकड़ा डेढ़ टन कोयला....
अवैध कोयले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए खड़गवां पुलिस ने दूसरे दिन भी डेढ़ टन कोयला जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर के घोड़ाबुड़ा निवासी सहदेव उरांव के यहां भी बाड़ी में अवैध कोयला होने की जानकारी मुखबिर से मिली थी।जिसके बाद दबिश देकर पुलिस ने नियम के तहत कार्यवाही की है। चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल ने चर्चा के दौरान बताया कि उनकी व पूरी टीम की कोशिश है कि क्षेत्र में कोयला के साथ कोई भी अवैध या गैरकानूनी काम पनप न पाए,इसी सोच के साथ यहां इस तरह के कामों के विरोध लगातार कार्यवाही की जा रही है।