सूरजपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2024 25 में समितियां में उपार्जित अनिराकृत धान के निराकरण के संबंध में कलेक्टर एस जयवर्धन ने राइस मिलर्स की बैठक ली। इस दौरान सभी मिलर्स को जिन्हें मिलिंग क्षमता अनुसार दो माह का डी ओ जारी नहीं हुआ है उन्हें डीओ जारी करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा मिलर्स को पूर्व में जारी किए गए डीओ के विरुद्ध धान उठाव में तेजी लाते हुए 25 फरवरी तक संपूर्ण धान का उठाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीफ वर्ष 2023-24 के चावल उपार्जन के संबंध में मिलर्स से चर्चा की एवं 22 फरवरी तक इसे जमा करवाने के निर्देश दिए । इस दौरान मिलर्स ने रैक मूवमेंट बढ़ाने के संबंध में चर्चा की ताकि चावल तेजी से उपार्जित किया जा सके। कलेक्टर ने इस दौरान सभी मिलर्स को मिलर्स मॉड्यूल में एसएफपीपी/सीएफपीपी पोर्टल में 5 फरवरी तक डाटा एंट्री करने के लिए निर्देश दिए।