* बहु-प्रतीक्षित मांग तारा,प्रेमनगर-रामानुजनगर,कृष्णपुर मार्ग का हुआ भूमिपूजन।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

* बहु-प्रतीक्षित मांग तारा,प्रेमनगर-रामानुजनगर,कृष्णपुर मार्ग का हुआ भूमिपूजन।*

 





सूरजपुर/प्रेमनगर। बहु-प्रतीक्षित मांग तारा- प्रेमनगर-रामानुजनगर-कृष्णपुर मार्ग का भूमि पूजन दुर्गाबाड़ी प्रेमनगर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक भूलनसिंह मरावी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष माननीय बाबूलाल अग्रवाल की  उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर प्रेमनगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगमोहन सिंह,पि.वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विरेन्द्र कुमार जायसवाल,महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्णा जायसवाल,विधायक प्रतिनिधी संतकुमार साहू,जिला मंत्री मिथिला बंजारा,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष किरण साहू,विधि प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक शिवनारायण यादव,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कंचन श्याम,देवधारी साहू,रामध्यान सिंह,रामलल्लू साहू,प्रेमनगर कॉलेज सांसद प्रतिनीधि प्रदीपसाहू मंचस्थ रहे।

            लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एस के मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा सड़क निर्माण की स्वीकृति व निर्माण किये जाने संबंधी जानकारी दी!तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल ने जमीन अधिग्रहण व मुआवजे के संबंध में जानकारी देते हुए शेष मुआवजाधारियों को कार्यक्रम में तैयार चेक प्रदान करने बात रखी! ठेकेदार हरिशंकर राठौर ने बताया निर्माण की सारी तैयारियां की जा रही है एक वर्ष में कार्य पूर्ण करने आश्वस्त किया!

          उद्बोधन की कड़ी में विरेन्द्र कुमार जायसवाल ने कहा कि यह महत्वपूर्ण मांग हम सभी की थी जिसे विधायक ने सरकार बनते ही पूरा किया!उन्होंने विधायक भूलनसिंह मरावी व प्रदेश विष्णुदेव साय सरकार के साथ क्षेत्रीय जनता का धन्यवाद किया।अपनी बात रखते हुये श्री जायसवाल ने सड़क चौड़ीकरण हेतु मार्किंग किये जाने प्रशासन से मांग रखी ताकि पता चले कितना भाग प्रभावित हो रहा है!भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने उद्बोधन देते हुए कहा कि यह सड़क पूर्व में डा.रमन सिंह के कार्यकाल में शुरू हुआ!शेष बचा हुआ कार्य 05 वर्ष सरकार बदलने के कारण नहीं हुआ जिसके लिए भाजपाईयों ने भूपेश सरकार के विरूद्ध सप्ताहिक बाजार प्रेमनगर के पास चक्काजाम कर आंदोलन भी किया था!यह मांग आज पूरी हुई!प्रेमनगर भी शहरी लूक में दिखेगा!सड़क चौड़ी होगी!प्रेमनगर खास में डिवाइडर बनेंगे!साय सरकार में काम सांय-सांय होगा कहा!मुख्य अतिथि विधायक मा.भूलनसिंह मरावी ने भाजपा केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तथा सरकार बनाने का धन्यवाद ज्ञापित किया! विधायक द्वारा कार्यक्रम में मुआवजा का चेक भी वितरण किया गया तथा सांस्कृतिक दलों को सम्मान स्वरूप 03-03 हजार रूपये राशि प्रदान किया गया!सड़क की मांग पूरी होने से क्षेत्रीय जनता में अपार उत्साह था!




उक्त आयोजित कार्यक्रम में शिवनंदनसिंह मरावी,बंशीलाल साहू,रमेश अग्रवाल,राजीव बंसल,सत्यम विश्वकर्मा,विवेक पाण्डेय,अखिलेश साहू,सुरेश यादव,रामनिवास,शतीश यादव,अभिषेक गुप्ता,कृष्णा साहू, सुभाष साहू श्याम,रामबाई,कविता साहू,रामबिलास साहू,दशरथ,कुशलदास,विरेन्द्र राजवाड़े,आदरणीय पुनीता महाराज एवं भाजपा कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय आम जनता काफी संख्या में उपस्थित रहे! कार्यक्रम का संचालन बीपीओ रमेश जायसवाल ने किया!

"
"