सूरजपुर। विकासखंड ओड़गी के ग्राम पंचायत गिरजापुर चट्टानी नाला पर पुलिया निर्माण कार्य मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य का भूमि पूजन श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के विशिष्ट अतिथि वीडियो कॉल के माध्यम से भूमि पूजन किया गया एवं मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, सरपंच श्रीमती उर्मिला सिंह मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े की उपस्थिति में स्वीकृत राशि 32 लाख 29 हजार से निर्मित होने वाले बहुप्रतीक्षित मांग की स्वीकृति प्रदान होने पर सरपंच प्रतिनिधि गैराज सिंह द्वारा मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, बलराम सोनी, केशव सिंह, संतोष सिंह, चिंतामणि राजवाड़े, राजेंद्र जायसवाल, उर्मिला सिंह, दुर्गा गुप्ता, उमेश गुर्जर, आशीष प्रताप सिंह, विनीत यादव, जनपद सीईओ निपेंद्र सिंह, एसडीओ मानवेंद्र सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित थे।