* पिता का शव लेकर जा रहे पुत्र की स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकराई तीन घायल।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

* पिता का शव लेकर जा रहे पुत्र की स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकराई तीन घायल।*

 




डाँड़गांव। सरगुजा जिले की उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब 5:00 बजे बिलासपुर से औरंगाबाद की और यात्रियों से भारी स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 10एनए 4696 से औरंगाबाद के लिए जा रहे थे।


जिस कार में सवार अंकित सिन्हा , पत्नी उनकी बेटी सास के साथ बिलासपुर से औरंगाबाद के लिए जा रहे थे उनके साथ सामने एंबुलेंस से ससुर का शव को लेकर साला शुभम औरंगाबाद बिहार अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे तभी अचानक सुबह 5:00 बजे उदयपुर घुसते ही स्विफ्ट कर सड़क के बीच के डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई जिससे उसमें बैठे अंकित सिंह को जबड़ा तथा छाती में चोट आया तथा उनकी पत्नी सुजाता अम्बष्ट को सर और पैर में गहरी चोट आया तथा उसमें बैठी छोटी बच्ची बाल बाल बच गई। 


घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के मदद से सीएससी उदयपुर में प्राथमिक उपचार कराया गया तथा घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया स्थानीय लोगों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों से डिवाइड की लाइट अचानक से बंद हो गई है जिससे आए दिन हादसा हो रहा है।

"
"