*नारियों में नेतृत्व क्षमता का विकास हो,दिया गया प्रशिक्षण।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*नारियों में नेतृत्व क्षमता का विकास हो,दिया गया प्रशिक्षण।*

 

0*गायत्री शक्तिपीठ में तीन दिवसीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला संपन्न*




सूरजपुर। गायत्री शक्तिपीठ में तीन दिवसीय आवासीय उपजोन स्तरीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर दीप यज्ञ के साथ संपन्न हुआ। शिविर में शांतिकुंज की बहनों द्वारा महिलाओं को नारी सशक्तिकरण के लिए नारी जागरण आंदोलन की आवश्यकता बताते हुए उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास कराया गया जिससे पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की उद्घोषणा 21वीं सदी नारी सदी को साकार करने का माध्यम बन सकें। 

कार्यशाला में तीन दिनों तक अलग-अलग विषयों पर महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया इस दौरान दीप यज्ञ,संगीत व कार्यकर्ता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। तीन दिनों तक विषय वार कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें कोरिया,मनेंद्रगढ़,सरगुजा व सूरजपुर की महिलाये उत्साह के साथ हिस्सा लिया और उन्हें नारी सशक्तिकरण हेतु नारी जागरण आंदोलन की आवश्यकता पर बल देते हुए सशक्त बनने की प्रेरणा दी गई। कार्यशाला में बताया गया कि हम नारियों को अपनी दुर्बलता एवं अज्ञानता त्याग कर अपनी चिरपुरातन दिव्य शक्ति स्वरुप में आना होगा और अपने को समर्थ बनाना होगा इस दौरान ध्यान व योगाभ्यास भी सिखाए गए।



बाल संस्कार शाला का सफल संचालन का सूत्र बताते हुए समस्याओं के समाधान की दिशा में कैसे प्रयास करें इसके भी गुर बताए गए।स्वास्थ्य संरक्षण,कन्या जीवन में तनाव के कारण का निवारण, जीवन में ऊर्जा संरक्षण के उपाय सहित 21वीं सदी में नारियां नेतृत्व क्षमता विकसित करें इस पर चर्चा की गई। पर्यावरण संरक्षण, कुरीतियों के उन्मूलन की दिशा में भी विस्तार से चर्चा किया गया साथ ही गर्भ संस्कार का ज्ञान विज्ञान,कन्या कौशल शिविर की आवश्यकता पर जोर देते हुए मंत्रोच्चारण का अभ्यास कराया गया, यह प्रशिक्षण शांतिकुंज हरिद्वार की बहनों द्वारा दिया गया जिसमें डॉक्टर श्रीमती कुंती साहू,श्वेता दुबे,चमन गौतम,सरस्वती तिवारी शामिल रही।कार्यशाला सह प्रशिक्षण के समापन अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में संकल्प दीप यज्ञ का आयोजन किया गया इसके पश्चात शांतिकुंज हरिद्वार की महिला टोलियों की विदाई की गई।उपजोन समन्वयक भोला प्रसाद अग्रवाल व सह समन्वयक शिव शंकर कुशवाहा ने ससम्मान विदाई की।आभार प्रदर्शन डॉक्टर स्वर्णा शर्मा के द्वारा किया गया विदाई के मौके पर श्रीमती पूजा मिश्रा द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किया गया।




 कार्यशाला के समापन मौके पर एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल नायब तहसीलदार रूपाली मेश्राम व सहायक प्राध्यापक श्रीमती श्वेता जायसवाल भी पहुंची थी जिन्होंने नारी सशक्तिकरण की दिशा में अपने विचार रखें। कार्यशाला को सफल बनाने में गायत्री परिवार के पवन गर्ग, अवधेश गोयल, सुशील निगम, रामनारायण कुशवाहा श्रीमती अनु काण्डे,अंजलि खैरवार सरिता राजवाड़े शोभा तिवारी,लोचन प्रसाद गुप्ता शोमनाथ कुशवाहा, डा० अभिषेक सिंह श्रीमती ललिता राजवाड़े व गायत्री राजवाड़े का सक्रिय योगदान रहा।


*कार्यशाला में पहुंचे विधायक,सुविधाओं का विस्तार करने दी सौगात...




स्थानीय विधायक भूलन सिंह मरावी नारी सशक्तिकरण कार्यशाला में पहुंचकर प्रशिक्षण शिविर की सराहना की और कहा कि आप सभी विचार क्रांति के प्रवर्तक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों और युग निर्माण योजना का संदेश जन जन तक पहुंचाने अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं उन्होंने ऐसे आयोजनों का पर बल देते हुए कहा कि इससे जहां नारियां सशक्त होंगी वही क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण होगा।उन्होंने गायत्री परिवार के लोगों की मांग पर मंदिर परिसर में सौर ऊर्जा लाइट एवं ट्यूबवेल बोर पंप लगवाने की घोषणा की जिस पर गायत्री परिजनों ने उनका आभार व्यक्त किया। विधायक के साथ कुदरगढ़ लोकन्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा,भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल,शशिकांत गर्ग उपस्थित रहे और अपने विचार रखें।अतिथियों का स्वागत गायत्री परिजनों ने दुपट्टा भेंट कर किया।

"
"