*एकता परिषद इकाई रामानुजनगर के तत्वावधान में 4 दिवसीय महिला नेतृत्व विकास शिविर का हुआ आयोजन।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*एकता परिषद इकाई रामानुजनगर के तत्वावधान में 4 दिवसीय महिला नेतृत्व विकास शिविर का हुआ आयोजन।*



सूरजपुर। एकता परिषद व प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा रायपुर इकाई रामानुजनगर के तत्वाधान में महिला नेतृत्व विकास शिविर आई टी आई के पास 4 दिवसीय कार्यक्रम सूरजपुर के जिला संयोजिका सुश्री बसन्ती यादव द्वारा संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम के शुरुआत में राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर श्रद्धा बहन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,सूरज बली जिला अध्यक्ष एकता परिषद , गनपत सिंह ब्लॉक अध्यक्ष एकता परिषद ,श्रीमती नगेशिया बाई श्रीमती शांति, श्रीमती पतांगो, द्वारा किया गया। 



कार्यक्रम जय जगत के गीत से शुरुआत हुई क्षेत्रवार परिचय हुआ। कार्यक्रम में 23 पंचायत से 58 महिलाओं ने भाग लिया प्रशिक्षक श्रीमती श्रद्धा कश्यप रायपुर द्वारा प्रशिक्षार्थियों को महिला नेतृत्व विकास के संबंध में बताएं कि महिलाओं को नेतृत्व करने में ईमानदारी हो ,शिक्षित हो , बात करने वाले, निडर हो, प्रेम व्यावहारिक हो, समझदार हो महिलाओं के प्रति उदारता समान समय देने वाली गरीबों के हितों के बारे में सोचने वाली सीखो - सीखाने में रुचि हो ,सबको साथ लेकर चलना, सबको सुनने खुलकर स्पष्ट बोलने वाला हो, उसके पश्चात-चार ग्रुप में विभाजित किये।

उनको चार ग्रुप में अलग-अलग प्रश्न दिए जो ग्रुप में चर्चा कर प्रस्तुत किए। 

1- महिलाओं को भूमि अधिकार क्यों नहीं मिल पाया। 

2- महिलाओं को भूमि अधिकार मिलने से क्या होगा। 

3 -महिलाओं की समाज में क्या जिम्मेदारी है। 

4- पुरुष की समाज में क्या जिम्मेदारी है ।

5-सामाजिक समस्या का समाधान कैसे करेंगे ‌।

6-आर्थिक समस्या का समाधान कैसे करेंगे।

7-संगठन को मजबूत कैसे बनाएंगे। 

चार ग्रुपों में चर्चा कर समाधान हेतु प्रस्तुत किए गए एवं वापस जाकर अपने गांव के लिए कार्य योजना तैयार किया हम समाज के विषमताओं को कैसे दूर करेंगे समाज को अच्छे कैसे बनाऐ जाये ।

प्रदेश संयोजक एकता परिषद रघुवीर दास व इंदिरा यादव ने वन अधिकार और पेशा कानून के बारे में बताया। श्रीमती नंदनी सिंह ने महिलाओं को ग्राम सभा में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये । शिविर में ब्लाक केमेटी के प्रमुख मुखिया चंद्रदीप दुबे, रामनाथ, विरेन्द्र सिंह, आशीष गुप्ता, दयाराम, बाबूनाथ,नरेश सिंह,फुलमेत बाई,बिराजो बाई शामिल थे।

"
"