*खमरिया के पास बोरवेल पाइप लोड ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार गंभीर जिला अस्पताल रेफर, चालक फरार।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*खमरिया के पास बोरवेल पाइप लोड ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार गंभीर जिला अस्पताल रेफर, चालक फरार।*

 





डाँड़गांव। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया में लगभग 10:00 बजे सूरजपुर की साहू बोरवेल पाइप लोड वाहन सीजी 29 एसी 3969 अपने ही साइड बाइक सवार शिवपुरी निवासी माखन सिंह 35 वर्ष को जोर से टक्कर लगा व बाइक टायर के नीचे आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे तत्काल खमरिया प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया उपचार के पश्चात सीएससी उदयपुर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल को रवाना किया गया है। पुलिस थाना उदयपुर के देवेंद्र सिंह ने बताया कि वाहन चालक फरार हो गया है और मोटरसाइकिल सवार घायल व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल अंबिकापुर में किया जा रहा है ट्रक को लाकर उदयपुर थाना खड़ा किया गया है।

"
"