डाँड़गांव। सरगुजा जिले के मुख्यालय के सामुदायिक भवन उदयपुर में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर कृषक प्रशिक्षण सह सम्मेलन का आयोजन किया गया।
आयोजन में 5 प्रगतिशील कृषकों को शॉल श्रीफल एवम विष्णु की पाती भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही 10 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड,2 कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड, 5 कृषकों को एटीम कार्ड एवम 430 कृषको को विष्णु की पाती का वितरण किया गया, उक्त कार्यक्रम में राजनाथसिंह सभापति कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत सरगुजा,जनपद सदस्य श्रीमती शांति राजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि सौरभ अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह, अखंड विधायक सिंह, विनोद हर्ष, राधेश्याम सिंह ठाकुर, अनिल प्रताप सिंह,संतोष जायसवाल, श्यामलाल जायसवाल, चंद्रबशु यादव, श्रीमती तपेसिया बाई, बुधमोहन सिंह, संतोष गुप्ता, डालेश्वर यादव, दीपक सिंघल, मनीष बंसल, मानसिंह राजवाड़े, मनिदास, कल्पना भदौरिया, शुभम भदौरिया,रमेश यादव जनपद सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राधा कृष्णन, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक राम भरोष सिंह, मंच संचालक सुरित राजवाड़े,सभी समिति प्रबंधक, कृषि विभाग के अधिकारी और उदयपुर ब्लॉक के 430 कृषक उपस्थित रहे।