डाँड़गांव। सरगुजा जिले की उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के केदमा रोड पर कर्म कट्ठरा जंगल में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल अवस्था में लगभग 5:00 बजे महेशपुर चौक से 100 मीटर पहले खून से लतपथ बेहोशी की हालत में पड़ा मिला जहां पर देखने वालों का भीड़ लगा हुआ था। जहां सड़क पर मुर्रा का बोरा फूट कर बिखरा पड़ा है।
तत्काल उदयपुर पुलिस को सूचना दिया गया घायल युवक को लखनपुर की ओर जा रहे पत्रकार नेपाल प्रसाद की वाहन से उदयपुर अस्पताल पहुंचाया गया।
मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर का भूतपूर्व ड्राइवर सचिन यादव 22 वर्ष निवासी मानपुर के रूप में घायल युवक का पहचान हुआ। जो गोरखचंद्रा एंड कंपनी अदानी माइंस में काम करता था।
दुर्घटना में घायल युवक का अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चेकअप कर इलाज शुरू किया प्राथमिक उपचार के पश्चात्य थोड़ा होस आने जैसे किया लेकिन होश में नहीं आया डॉक्टरों ने बताया कि सिर में गहरा चोट लगा है नाक कान और मुंह से खून बहा है जिसे तत्काल अंबिकापुर रेफर लिख दिया वाह रे उदयपुर सरकारी अस्पताल के सिस्टम का तमाशा परिजनों के पहुंचने तक ऑक्सीजन देकर बेड पर छोड़ दिए जिस दौरान 10 मिनट के लिए बिजली गुल होने से ऑक्सीजन मिलना बंद हो गया था तब तक एक घंटा पूर्ण हो चुका था घायल युवक का हालत और भी नाजुक हो गया रेफर के लिए एम्बुलेंस का मांग परिजनों के द्वारा किया गया 108 एम्बुलेंस को छोड़कर अस्पताल के पीछे खड़ी पुरानी संजीवनी एम्बुलेंस प्रदान करने के लिए 900 रुपए का विवन फ्यूल्स में टोकन देना पड़ेगा कहा गया।
टोकन के बाद घायल को जिला अस्पताल अंबिकापुर के लिए लगभग 8 बजे रेफर किया जा सका इस दौरान थाना प्रभारी व सामाजिक कार्यकर्ता शुभम भदौरिया समेत अन्य लड़कों ने कड़ाके की ठंड में खूब जनसहयोग किया लेकिन घायल युवक को आईसीयू में भर्ती किया गया है डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए रायपुर हॉस्पिटल हेतु रेफर लिखे है।