*शिक्षक देश के निर्माता डी एन*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*शिक्षक देश के निर्माता डी एन*





 बसंत यादव 

डाँड़गांव।  उदयपुर सरगुजा वि. ख. उदयपुर के दुरस्त अंचल क्षेत्र पेंडरखी संकुल में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन किया गया । जिसमे उदयपुर के पुराने और सेवानिवृत शिक्षक सामिल हुए।यह आयोजन संकुल समन्वयक सुनील कुमार यादव के निगरानी में किया गया ,बेहतर कार्य करने वाले संकुल क्षेत्र के सभी शिक्षको को प्रमाण पत्र और पेन,डायरी देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती और सर्व पल्ली डॉक्टर राधा कृष्णनन के चित्र पर फूल और नारियल धूपबत्ती दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।मुख्य अतिथि देवनारायण यादव ने बच्चो के शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा शिक्षको से और अच्छा कार्य करने की अपील की,कार्यक्रम में पूर्व प्रधान पाठक बलराम खांडेकर ,मोहे रजवाड़े ,सुखराम यादव , प्रमोद कश्यप ने भी संबोधित किया सभी ने बच्चो को अपना अनुभव और गुरु शिष्य की महत्ता को बताया ,दुरस्त क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए सभी ने शिक्षको की सराहना की।कार्यक्रम में संकुल के शिक्षको को उत्कृष्ट कार्य के लिए अथिति के हाथो से प्रमाण पत्र,पेन डायरी आदि देकर सम्मानित किया गया।बच्चो के लिए शिक्षको के द्वारा नेवता भोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी के लिए,चावल दाल,पूड़ी ,छोले की सब्जी आदि का वितरण किया गया।




इस अवसर पर पूर्व सरपंच सुबरन सिंह,आदित्य सिंह ,शिक्षक सुगंध सिंह प्रदीप कुजूर श्रीमती कामख्या सिंह साकेत शर्मा कु मंजुला यादव और विजय कुमार यादव महेश राम ,गोविंद लकड़ा,अग्नित सिंह, सलमोन केरकेट्टा ,विश्वनाथ सिंह उपस्थित रहे साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानित ,और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

"
"