सूरजपुर। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे से चर्चा करते हुए कहा कि जिले के अधिकतर विद्यालय महाविद्यालय सड़क किनारे संचालित होते हैं पर कई दिनों से देखा गया है कि लगातार दुर्घटना होती रही है जहां स्टॉपेज या छोटे बेरीगेट का को ठीक तरीके से लगाया जा सके ताकि आवागमन के दौरान वहां थोड़ा वाहनों की धीमी गति से दुर्घटना का संदेह ना हो। साथ ही जिले के नशा मुक्ति अभियान को लेकर और भी सक्रिय गतिविधि की आवश्यकता है जिसमें पुलिस विभाग के माध्यम से एक अभियान के तहत अपने थाने चौंकी अंतर्गत विद्यालय महाविद्यालय में जानकारी दी जाए और क्षेत्र में हो रहे नशे से संबंधित मामलों में कार्यवाही तेजी से हो वरना युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ आ रहा है जो कि हमारे लिए अभिशाप है। बिना परमिट वाले रास्ते में भारी वाहनों के चलने से लगातार सड़के खराब हो रही है जो कि क्षेत्र वासियों के लिए और राजगीरों के लिए समस्या बन पड़ी है शॉर्टकट के चक्कर में भारी वाहन चाहे गिट्टी से लदे हों या अन्य सामग्रियों वाले वाहन सिधमा कल्याणपुर लटोरी सिलसिली मार्ग को लगातार क्षतिग्रस्त कर रहे हैं टोल बचाने के चक्कर में रामनगर से सूरजपुर वाले मार्ग को भी ध्वस्त करने पर आप पड़े हैं जिससे राहगिरो को काफी परेशानियों का सामना करना है इन सभी विषयों पर मुहिम चलाते हुए कार्रवाई करने की मांग को रखा है ताकि जनहित की समस्या का समाधान हो सके।। ज्ञापन सपना वालों में भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल शहर मंडल महामंत्री संजू सोनी भाजपा नेता शिवशंकर साहू जिला पदाधिकारी जितेंद्र शर्मा हिमांशु मानिकपुरी उपस्थित रहे।