सूरजपुर। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना में समुदाय की भागीदारी जोड़ते हुए सरकारी स्कूलों के बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन देने के उद्देश्य से न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस तारतम्य में शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बंटेश्वर सारथी ने कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत अपनी बेटी कुमारी दिव्या सारथी के जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोजन का आयोजन किया, उन्होंने सभी बच्चों को न्योता भोजन में पुड़ी, काबुली चना की सब्जी,केक और गुलाब जामुन प्रदान किया। इस आयोजन के लिए प्रधान पाठक गौतम शर्मा ने शाला प्रबंधन समिति चट्टीडांड़ के अध्यक्ष बंटेश्वर सारथी का शाला परिवार की ओर से आभार प्रकट करते हुए न्योता भोजन के आयोजन के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया । इसके साथ ही श्री शर्मा ने समुदाय के सभी लोगों को जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, गृहप्रवेश जैसे विशेष अवसरों पर विद्यालय के बच्चों के लिए न्योता भोजन का आयोजन करने की अपील की। इस अवसर पर प्रधान पाठक गौतम शर्मा, शिक्षक गोविन्द नारायण चन्द्रा, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बंटेश्वर सारथी,माता उन्मुखीकरण समिति की अध्यक्ष श्रीमती जानकी देवी, सदस्य श्रीमती कौशल्या सारथी और श्रीमती फलांगो उपस्थित रही ।