*मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेने पहुंचे अतरिक्त कलेक्टर।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेने पहुंचे अतरिक्त कलेक्टर।*


*


उदयपुर। विकास खंड उदयपुर के दुरस्त अंचल में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेने गए अतरिक्त कलेक्टर सुनील नायक सर ने बकोई और पेंडरखी पंचायत की जानकारी ली बरसात के समय मौसमी बीमारी से बचाव,राशन वितरण ,स्वास्थ्य केंद्र और दवाई,स्कूल में पेयजल , साफ सफाई,शौचालय ,स्कूल भवन और बच्चो की उपस्थिति के बारे में पूछे ।शिक्षको की नियमित उपस्थिति ,बच्चो से सवाल भी किए मा शाला पेंडरखी के बच्चो से 16.17 और 19 का पहाड़ा ,राष्ट्रपति के नाम ,मुख्यमंत्री के नाम ,अंग्रेजी में नाम ,पिता के नाम क्लास के नाम पूछे बच्चो ने सही जवाब दिया ।इस अवसर पर पटवारी दीपक पांडे,सचिव नारायण यादव पंचायत इंस्पेक्टर चौहान ,पूर्व सरपंच अमर साय,रोजगार सहायक आदेश कुमार ,शिक्षक गण सुनील कुमार यादव,सुगंध सिंह ,प्रदीप कुजूर,श्रीमती कामख्या सिंह,साकेत शर्मा, कुं मंजुला यादव ,विजय यादव,गोविंद लकड़ा,महेश राम के साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

"
"