*ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क झिरमिट्टी केसगवा निर्माणाधीन मार्ग एक साल से अधूरा।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क झिरमिट्टी केसगवा निर्माणाधीन मार्ग एक साल से अधूरा।*

 


0*दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में हो रही है दिक्कत।*


0*निर्माण कार्य के गुणवत्ता को लेकर भी ग्रामीणों ने उठाये सवाल।*


0*ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत।*





बसंत यादव 

डाँड़गांव। करोड़ो रूपये के लागत से बनने वाले मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना का काम ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के लापरवाही का खमियाजा दर्जनों गांवों के लोगों को झेलना पड़ रहा है।

यह मार्ग 3 .9 किलोमीटर झिरमिट्टी केसगवा एवं ब्लाक मुख्यालय नेशनल हाईवे130 अम्बिकापुर बिलासपुर मार्ग को जोड़ती है। निर्माण कार्य की सुरुवात ठेकेदार द्वारा एक वर्ष पूर्व किया गया था। निर्माण कार्य 15अप्रैल 2024 तक नियमानुसार पुरा किया जाना है लेकिन ठेकेदार द्वारा इस निर्माणाधीन मार्ग पर सड़क किनारे का साईड सोल्डर खोदकर मुरम के जगह मिट्टी एवं बड़े बड़े गिट्टी डाला गया है।जो काफी घटीया हैं।गिट्टी ,मुरम की भी क्वालटी खराब है। एक साल से अधूरा छोड़ काम बंद कर दिया गया है।जिससे सड़क पर चलने वाले लोग परेशान हैं।कई बार ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ा जिसे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।



बारिश में आवागमन में होगी दिक्कत।






इस मार्ग से दर्जनों गांवों के लोग प्रति दिन आवागमन करते हैं आवागमन आस पास के गांव के छात्र छात्राएं ब्लाक मुख्यालय पढ़ने आते हैं इसके अलावा अन्य गांव के लोग अस्पताल ,तहसील, सहित मार्केट के काम से आना जाना लगा रहता है।सड़क निर्माणाधीन होने के कारण आवागमन में दिक्कत तो हो ही रही है।जबकि इस माह में बारिश शुरू होने वाला है।अगर से पूर्व सड़क नहीं बनता है तो ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस अधूरे पड़े सड़क पर पैदल भी चलना मुश्किल होगा।जिसकी शिकायत युवा मोर्चा के नेता लोवकेश राजवाड़े के नेतृत्व में झिरमिट्टी के ग्रामीणों ने तत्काल सड़क निर्माण की मांग की गई है।




गुणवत्ता पर भी ग्रामीण उठा रहे हैं सवाल।






मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत बन रहे करोड़ रुपये के लागत से 3.9किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य बंद लंबे समय से पड़ा हुआ है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की क्वॉलिटी काफी निम्न स्तर की है।सही से जेसीबी वर्क नहीं किया गया है सिर्फ साईड सोल्डर को खोद करमिट्टी एवं बड़े बड़े गिट्टी डाल दिया गया डाल दिया गया है।जबकि पानी डालकर बायब्रेशन मशीन से दबाना था लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है अगर शीघ्र कार्यवाही नहीं कि जाति हैं तो ग्रामीण उग्र कदम उठाए गे।




ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है।तत्काल निर्माण कार्य कम्प्लीट करने का आदेश दिया गया है अगर बरसात के पूर्व सड़क निर्माण कार्य का डामरीकरण नहीं किया जाता है तो।ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा।


यतेन्द्र शुक्ला ईई प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना।

"
"