*सोनार समाज ने ज्वेलरी दुकान में हुए चोरी की घटना को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन-घटना को लेकर नाराजगी*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*सोनार समाज ने ज्वेलरी दुकान में हुए चोरी की घटना को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन-घटना को लेकर नाराजगी*






सूरजपुर। सोमवार को हुए नगर के भैयाथान रोड स्थित ज्वेलरी दुकान में अज्ञात नकाबपोश चोरों द्वारा सुबह के पहली पारी में लाखों रुपये के चोरी की घटना को लेकर सोनार समाज का प्रतिनिधि मंडल आज जिला पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे से मुलाकात कर जिले में सर्राफा व्यवसाइयों को चोरों द्वारा निशाना बनाये जाने पर रोष प्रकट किया व जल्द गिरफतारी की मांग की।


बता दे कि जिला मुख्यालय में भैयाथान रोड स्थित पंच मंदिर के समीप विकास ज्वेलर्स दुकान का संचालन किया जाता है बीते सोमवार की सुबह पांच बजे अज्ञात नकाबपोशों द्वारा धावा बोलकर दुकान व मकान के पीछे से घुस कर तकरीबन 5 लाख कैश सहित 20 लाख से ऊपर का समान पार कर दिया बताया जा रहा है कि विकास ज्वेलर्स के संचालन विकास सोनी रविवार की रात साढ़े नौ बजे अपनी दुकान बंद कर अपने गोपालपुर स्थित घर चले गए थे एवं उनके माता पिता दुकान वाले घर मे ही सो रहे थे सुबह होते ही विकास के पिता ने उन्हें फोन पर जानकारी दी सूचना मिलते ही विकास दुकान पहुँचा तो भीतर का नजारा देख दंग रह गया दुकान में रखे तकरीबन पांच लाख कैश व सोने व चांदी के समान गायब थे जिसमे 4 लाख 20 हजार नगद सहित करीब 7 लाख 80 हजार रुपये मूल्य के 150 ग्राम सोना ढाई लाख का 3 किलो चांदी कुल सहित तकरीबन 20 लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली गई थी मामले में पुलिस ने संचालक की शिकायत पर तीन अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 457,380,व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना सुरु की है।


विकास सोनी के माता पिता कहते है कि चोरी से एक दिन पहले तीन आदमी दुकान पर आए थे जिसमें एक ने मुह बांध रखा था सीसीटीवी फुटेज को देखने से व उनका शारीरिक बनावट से लगता है कि शायद वही लोग हो सकते है ।


*खोजी कुत्ता भी नही लगा पाया था कोई सुराग*


विकास ज्वेलर्स में हुए चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे सहित एडिशनल एसपी संतोष महतो,कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे सहित खोजी कुत्ता की टीम मौके पर पहुच जांच में जुटी थी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विवेचना सुरु की पर घटना के दो दिन बाद भी कोई सुराग मिलता नही दिख रहा है। इसी संबंध में आज सोनार समाज का प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को ज्ञापन सौपा व चोरों के गिरफतारी की मांग की है।


*डरा सहमा है पूरा परिवार*


बता दे कि घटना वाली रात विकास सोनी के माता पिता दुकान के बगल वाले रूम में सोए हुए थे एवं विकास सोनी अपना इलाज कराने चेन्नई गए हुए थे जो उसी दिन वापस आये थे परिवार जनों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को देखने से पता चलता है कि घटना के समय वहां सोते हुए माता पिता की नींद खुल जाती तो कोई अप्रिय घटना भी घट सकती थी क्योंकि  नकाबपोशों के हाथ में कई तरह के हथियार फुटेज में दिख रहे है।


बहराल जिले में सर्राफा व्यवसाइयों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है अभी हाल में ही प्रतापपुर में भी चोरों ने एक सर्राफा दुकान में चोरी की व बिश्रामपुर में भी एक घटना घट चुकी जो की चिंता का विषय है इसी को लेकर आज जिले के सोनार समाज का प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है।


ज्ञापन सौंपने वालो में सोनार समाज के जिला अध्यक्ष व प्रतापपुर नगर अध्यक्ष कंचन सोनी,युवा जिला अध्यक्ष रामलाल सोनी, प्रमुख सलाहकार श्याम बाबू सोनी,ब्लॉक,सीए अरुण गुप्ता, अध्यक्ष कृष्ण सोनी,सीए अरुण,युवा ब्लॉक अध्यक्ष संजू सोनी,आनंद सोनी,दिनेश सोनी,जिला उपाध्यक्ष धरम सोनी,विकास सोनी,सुरेंद्र सोनी,सुजीत सोनी,मनोज सोनी,संदीप सोनी,रामचंद्र सोनी, तपस सोनी, मौजूद रहे।

"
"