*नवापारा कला में रविदास जयंती समारोह मनाई गई*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*नवापारा कला में रविदास जयंती समारोह मनाई गई*

 


सूरजपुर। ग्राम पंचायत नवापारा कला में संत शिरोमणि रविदास जयंती का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान रोहित कनौजे ने रविदास के लिए अपने विचारों से संपूर्ण जगत में सामाजिक एकता व समरसता का संदेश देने वाले महान संत दर्शनशास्त्री कवि और समाज सुधारक पूज्य रविदास की जयंती पर उन्हें नमन विभिन्न सामाजिक बुराइयों को दूर करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनके संदेश हमें सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे और हम सब उनके ही विचारधाराओं के साथ चल करके समाज के उत्थान के लिए और सामाजिक हित के लिए हमेशा काम करेंगे। जिसमें अध्यक्ष रोहित कनौजे, प्रेमनगर रविदास समाज जन कल्याण, देव कुमार रवि (पंच), दासाराम (पूर्व सरपंच), रामचरित्र कनोजे, नंदकुमार,रामभरोस पाटले, अनूप दास, ससरोज लाल, जकुमार हितेश सुनहरे, राजेंद्र कुर्रे, शिवकुमार , जगनंदन सोलंकी, भूखसाय, सुखलाल बघेल, सुखदेव रवि,आनंद राम कुर्रे, रन सय, सुलन राम,चेन दास, संत राम, मंगल साय, संतोष ,राज लाल, संजय ,गोलू, हीरालाल, मनोज, बालक दास, अमर ,बृजलाल, सोनू, रामप्रसाद, हरिशंकर, शिवलाल, धीरिज, प्रवीण,कुर्रे, भूलन, विमलेश, कमलेश, एतबार साय. जियन उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्य भारी संख्या में समाज के लोग एवं अन्य ग्रामीण भी शामिल रहे।



"
"