अफरोज खान भटगांव। नगर पंचायत भटगांव में 121.23 लाख के कार्य का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े।उन्होने नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्रमांक 01 में प्रकाश विस्तारीकरण कार्य लागत 50.49 लाख भूमि पूजन एवं उन्मुक्त खेल मैदान निर्माण कार्य का लागत 70.74 लाख का लोकार्पण किया और स्टेडियन का उद्घाटन करते हुए मगर वासियों को समर्पित किया साथ ही ग्रामीण स्त्री फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए राजवाड़े ने कहा कि भाजपा के 15 वर्षों के कार्यकाल में जितना काम होना था वो नहीं हुआ हमने विकास का जो काम 4 वर्षों में कर दिया वह लोग15 वर्षों में नहीं कर सके थे। कार्यकर्ता और ग्रामीणों की मांग पर हम लगातार कार्य कर रहे हैं। यह उनका अधिकार है और क्योंकि उन्होंने हमें जीता करके अपनी सेवा करने का मौका दिया।वार्ड वासियों, कार्यकर्ताओं की मांग पर मैं तीन हैंडपंप खनन की तुरंत स्वीकृति देता हूं।
नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत में मेरे 3 साल के कार्यकाल में 9 करोड़ के विकास कार्य किए जा चुके हैं और कई करोड़ के विकास कार्य प्रस्तावित है।विधायक जी का लगातार सहयोग नगर पंचायत के विकास में मिल गए जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर सलका ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता एल्डरमैन अफरोज खान मानिकचंद गुप्ता बरनाबस मिंज,वरिष्ठ पार्षद सुखदेव राजवाड़े गुड्डी बाई मनीषा सिंह यास्मीन बानो अभिषेक श्रीवास्तव कांग्रेस कमेटी के दुर्गा शंकर दीक्षित गुरमीत सिंह बग्गा संजय सिंह शंकर बाबू सिंह गणेश राजवाड़े राघव राजवाड़े बीडीसी अनुज राजवाड़े बजरंगी सिंह मनोज साहू मुन्ना रंगरेज ताहिर रजा कृष्णा चक्रवर्ती रजिया सुल्तान लालजी राजवाडे रमेश चौधरी भूपेस्वर राजवाड़े सोनू पाण्डे कैलाश विश्वकर्मा सहित जनप्रतिनिधि,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,जिला कांग्रेस कमेटी,युवा कांग्रेस,महिला काग्रेस, सहित वार्ड वासी, ग्रामीण जन,उपस्थित थे।