राकेश जायसवाल सूरजपुर/
सूरजपुर। जिला मुख्यालय सूरजपुर के पुराना बस स्टैण्ड परिसर में आये दिन नशेड़ियों व आवारा तत्वों के जमावड़े से लोग हलाकान हैं। बस स्टैण्ड में नशेड़ी पान-गुटखा खाकर इधर-उधर थूंक गंदी तो फैला ही रहे हैं, साथ ही सिगरेट व बीडी के धुंए से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि बस स्टैण्ड में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर भी है, जिससे शहरवासियों के साथ आसपास के लोग टिकट बुकिंग करवाने पहुंचते हैं। रिजर्वेशन काउंटर के बाहर भी नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं समस्याओं को लेकर युवा साथी फाउंडेशन के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा समस्याओं से अगत कराया है। उल्लेखनीय है कि बस स्टैण्ड में स्थित रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर के आसपास रोज दिन असामाजिक व आवारा तत्वों का जमघट लगा रहा है और वे नशे में धुत अपशब्दों का प्रयोग करते हुए एक-दूसरे से गाली-गलौज करते रहते हैं। उन्होंने ज्ञापन में यह भी बताया है कि ये आवारा तत्व टिकट काउंटर के बाहर बीडी, सिगरेट का सेवन करते हैं, जिससे उसका धुंआ काउंटर के अंदर जाता है और लोगों को परेशानी होती है। साथ ही उसके आसपास का वातावरण भी पूरी तरह से धुंआ-धुंआ हो दूषित हो जाता है। चूंकि काउंट में बुजुर्ग व महिलाएं भी पहुंचती है और टिकट काउंटर में आरक्षण के लिए महिला कर्मचारी तैनात है, जिससे आये दिन उनकों फजिहतों का सामना करना पड़ रहा है। फाउंडेशन द्वारा जिला व पुलिस प्रशासन सहित नगर पालिका परिषद से इन असामाजिक व आवारा तत्वों पर अंकुश लगाने के साथ टिकट काउंटर के बाहर स्थित कुर्सियों को हटाने की मांग की है, जिससे वहां इन लोगों का जमघट न लग सके और आरक्षण के लिए पहुंचने वाले लोगों को इससे मुक्ति मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में युवा साथी फाउंडेशन के जिला समन्वयक अफरोज खान, सचिव रजनीश गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य शामिल थे।
युवती व महिलाएं होती हैं छिंटाकसी का शिकार
पुराना बस स्टैण्ड परिसर में असामाजिक व आवारा तत्वों के साथ नशेड़ियों का जमघट लगने से आये दिन महिलाएं व युवती छिंटाकसी का भी शिकार हो रही हैं। विदित हो कि बस स्टैण्ड से चंद फर्लांग की दूरी पर कोतवाली थाना है, लेकिन पुलिस भी इस ओर कई ध्यान नहीं देती है। न ही जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान है, जिससे यहां ये लोग बेखौफ अपनी नशापूर्ति करने के साथ यहां पहुंचने वाली महिलाओं व युवतियों के साथ भी छेड़खानी करते हैं। नागरिकों ने जिला व पुलिस प्रशासन से इन आवारा तत्वों पर अंकुश लगाने के साथ कार्यवाही की मांग की है।