राकेश जायसवाल सूरजपुर/
सूरजपुर । ट्रक चालक की लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दो युवकों को तेज टक्कर मार रौंदते हुए आगे निकल गई, जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्यामधन रजवाड़े 30 वर्ष निवासी ग्राम कसल गिरी एवं ओम प्रकाश 25 वर्ष खरसूर सरई पारा अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डी इ 1608 से खरसूरा से ग्राम कसल गिरी की ओर जा रहे थे । इसी दौरान बिश्रामपुर मंगत राम चौक के समीप पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचडब्ल्यू 4028 के चालक नान राम ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए बाइक सवार दोनों युवकों को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे दोनों ट्रक के नीचे आ और ट्रक उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गई। ट्रक की ठोकर से ओम प्रकाश बुरी तरह से कुचला गया जबकि श्याम धन राजवाड़े का पैर टूट गया और शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई। सूचना मिलते ही विश्रामपुर पुलिस घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकीय टीम ने घायलों को बचाने के लिए बहुत कोशिश की परंतु अंततः ओम प्रकाश राजवाड़े ने दम तोड़ दिया, जबकि श्याम धन राजवाड़े की गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। ट्रक चालक ने ट्रक को महामाया एसोसिएट अंबिकापुर के सेठ का होना बताया है जो सनावल से माल अनलोड कर रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर वापिस आ रहा था। जबकि मृतक ओम प्रकाश राजवाड़े अपने साला श्याम धन को उसके गांव कशल गिरी बाइक से छोड़ने जा रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों बीती रात दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से रायपुर से खरसूरा ग्राम पहुंचे थे ।
नागरिकों के मंसूबे पर फिरा पानी
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना की सूचना के बाद अगर तत्काल मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो दुर्घटना से आक्रोशित नागरिक ट्रक को आग के हवाले करने की तैयारी मे थे। गनीमत था कि समय रहते पुलिस प्रशासन पहुंचकर और ट्रक सहित चालक को बचा लिया। जिससे नागरिकों के मंसूबों पर पानी फिर गया।
सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रही बेलगाम वाहने
विश्रामपुर कोयलांचल क्षेत्र होने के कारण यहां रोज भारी मात्रा में मालवाहक वाहनों पहुंचते हैं। इसके साथ ही मालवाहक रेलगाड़ियां अभी यहां माल लेकर रुकती हैं जिससे भारी संख्या में ट्रक माल लेने के लिए पहुंचते हैं। पुलिस द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाने से यह वाहने बेरोकटोक धड़ल्ले से बेलगाम हो सड़क पर दौड़ रही है। नागरिकों ने इन बेलगाम वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है।