राकेश जायसवाल सूरजपुर/
सूरजपुर। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 16 सितम्बर तक कोविड टीकाकरण महाभीयान का आयोजन किया गया है। 18 वर्ष से 59 वर्ष के लाभार्थियों को प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज नि:शुल्क लगाया जायेगा। जिले में अभी तक कुल 596101 लाभार्थियों में से 146792 द्वारा ही अपना बूस्टर डोज लगवाया गया है अभी तक सूरजपुर जिले के तीन तिहाई बूस्टर डोज से वंचित है जिसके कारण उनमें कोविड-19 महामारी का खतरा अभी बना हुए है स्वास्थ्य विभाने जिले के निर्धारित आयु वर्ग के लोगों से 15 एवं 16 सितम्बर 2022 को चलाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण महा अभीयान में बड़-चड़ कर हिस्सा ले अपने नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर कोविड-19 का टीका लगवाने अपील की है।