भूपेन्द्र राजवाड़े सूरजपुर/
सूरजपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में मौसमी बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए पहुंचविहीन क्षेत्रों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा लोगों को होने वाले संक्रामक रोग जैसे- उल्टी,दस्त, आंत्रषोध, टायफाइड, पीलिया एवं जन जनित रोग की नि:शुल्क उपचार की गई। स्वास्थ्य विभाग ने ग्राम खोहीर, नवडिडा विकासखण्ड ओड़गी में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें कुल 122 मरीजों का जॉच किया गया है। जिसमें बुखार के 39, दस्त 4, चर्म रोग 4, एवं अन्य सामान्य रोग 75 मरीज का नि:षुल्क उपचार कर उन्हें आवष्यक औषधि दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त विकास खण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को जारी आदेश में वर्षा ऋतु में होने वाले बीमारियों जैसे-उल्टी,दस्त, मलेरिया, पीलिया व अन्य संक्रामक रोग होने का अंदेशा बना रहता है। इसके उचित रोकथाम के लिए प्रबंधन नहीं होने पर जानलेवा साबित हो सकता है। जिससे देखते हुए जिले के सभी ब्लॉक के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मितानीन, रेपिड रेंस्पांस टीम को अपडेट करने के साथ सक्रियता बढ़ाने का निर्देष दिये गये है। जिससे संक्रामक रोग होने की स्थिति में फैलाव होने से पूर्व निगरानी कर रोकथाम किया जा सके।