छात्र वास में रहकर बच्चे लगन से पढ़ाई करें: राजेश

ब्रेकिंग न्यूज़ :

छात्र वास में रहकर बच्चे लगन से पढ़ाई करें: राजेश

 


0*दस साल से लग रहा था कच्चे के मकान में हॉस्टल*


0*1करोड़ 60 लाख रुपये के लागत से निर्मित है हॉस्टल भवन*


0*ग्रामीणों के मांग पर सीट बढ़ाने का दिया आश्वासन, कई ग्रामीणों के समस्याओं का मौके पर किया निदान*





बसंत यादव 

डाँड़गांव। उदयपुर विकास खंड में ग्राम पंचायत लक्षणनगढ़ में 1 करोड़ 60 लाख रुपये के लागत से बनने वाले छात्रवास भवन का अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने फीता काटकर लोकार्पण किया ।इससे पहले विगत दस सालों से कच्चे के खपरैल मकान में पुराने मिडिल स्कूल भवन में काम चलाऊ व्यवस्था के तहत हॉस्टल का संचालन किया जा रहा था लेकिन अब नए छात्रवास भवन मिलने से जहाँ हॉस्टल के छात्रों में खुशी है।वहीं पलकों ने विधायक का बहुप्रतीक्षित मांग पूरा होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ है कि जब अपने क्षेत्र के बच्चे के लिए छात्रवास भवन का लोकार्पण का अवसर प्राप्त हुआ है।छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए हर तरह से प्रयास कर प्रति वर्ष करोडों रुपये खर्च कर रही है ता की गांव, गरीब का बच्चा भी पड़ कर आगे बढ़ से सभी बच्चे छात्रवास में रहकर अच्छे से पढ़ाई करे अब किसी भी बच्चे को रहने खाने की कोई दिक्कत नहीं होगा बस आप सब ईमानदारी से मेहनत लगन से पढ़ाई करें। विद्यार्थियों को उज्वल भविष्य की कामना के साथ साथ निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।दर्जनों गांवों के दूर दराज के आदिवासी बच्चे दुर दूर से आकर इस छात्रवास में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं अगर कोई दिक्कत हो तो सीधे मेरे से सम्पर्क करें।ग्रामीणों के सीट बढ़ाने के मांग को पूरा करने का आस्वाशन विधायक ने दिया वहीं मौके पर ग्रामीणों के समस्यओं का निराकरण किया गया।


 उदयपुर के लक्ष्मणगढ़ स्थित प्री-मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रवास का 50 सीटर का लोकापर्ण के इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों द्वारा सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग रखी गई, जिसे विधायक जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रेरित किया।


लोकार्पण समारोह में जनपद अध्यक्ष ओम प्रकाश, जनपद सदस्य अर्जुन सिंह, मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह, प्रबोध सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, सरपंच, उपसरपंच, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

"
"