*24 घंटे सुभाष चौक के व्यापारियों के साथ खड़ी है नपा टीम-शैलेश अग्रवाल*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*24 घंटे सुभाष चौक के व्यापारियों के साथ खड़ी है नपा टीम-शैलेश अग्रवाल*

 


0*भाजपा पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंप व्यवस्थापन की रखी मांग*






सूरजपुर। सुभाष चौक में रविवार को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। वर्षों से सड़क के किनारे दुकानें संचालित कर रहे सभी व्यापारियों की दुकानों को जेसीबी से हटाया गया। इस कार्रवाई से जहां नगर में प्रभावित हुए व्यापारियों में काफी चिंता है तो वहीं इस दिशा में व्यापारियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए नपा उपाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मैं पारिवारिक स्वास्थ्यगत कारणों से आपके बीच उपस्थित नहीं हो सका हूं और मैं बाहर होकर भी लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और शहर के पल पल की पूरी जानकारी ले रहा हु। यह विश्वाश दिलाता हु की किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया है कि प्रभावित व्यापारियों को जल्द ही वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री, महिला बाल विकास मंत्री, सांसद, विधायक, नगर पालिका और जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समन्वय बना कर उचित कदम उठाया जाएगा।


गौरतलब है कि प्रभावित व्यापारियों को जल्द ही वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका के भाजपा पार्षदों के पूरे प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला को एक ज्ञापन सौंप कर व्यापारियों को व्यवस्थापन के तहत दुकान आबंटन कराने की मांग की है।


इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा पार्षद मुकेश गर्ग, राजेश साहू, प्रमोद तायल, ललन सोनवानी, श्रीमती ललिता अजय सिंह, प्यारे साहू, पंकज चौबे, श्रीमती कंचन संजू सोनी, श्रीमती पिंकी साहू, श्रीमती करमातो राजवाड़े उपस्थित रहे।

"
"