newschhattisgarh.in

ब्रेकिंग न्यूज़ :

No title



* 200 किसानों को 80 हेक्टेयर में लगाने के लिए निःशुल्क मुमफली बीज का वितरण।*






डाँड़गांव। नेशनल मिशन आन इडिबल ऑइल के तहत मूंगफली बीज का वितरण चयनित क्लस्टर ग्राम खरसुरा, रिखी, खोंधला (50 हे.) पलका-20 हेक्टेयर, पूटा, रामनगर (30हे.) कुल 80 हेक्टेयर क्षेत्र हेतु कृषकों को दिनांक 26.06.2025 दिन गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य एवम सभापति श्रीमती राधा रवि, जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, जनपद उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह देव, सभापति कृषि स्थाई समिति श्रीमती मंजू सिंह, जनपद सदस्य श्रीमती सीधी सिंह, मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह, श्रीमती कल्पना भदौरिया, तपेसिया सिरदार, सरपंच विनोद पोर्ते की उपस्थिति में क्षेत्र के 200 किसानों को निशुल्क मूंगफली बीज का वितरण किया गया। इस दौरान कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राधा कृष्णन द्वारा मूंगफली की उन्नत पद्धति से खेती करने की तकनीक के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए शतप्रतिशत बीज का उपयोग करने हेतु सलाह दिया गया।

"
"