0*जागरुक होने से कुशवाहा समाज का हो रहा उत्थान।
सूरजपुर। सर्व कुशवाहा समाज का संभाग स्तरीय सम्मेलन साधुराम सेवाकुंज परिसर में संपन्न हुआ। सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाडे मुख्य अतिथि थी। प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी व समाज के संभागीय अध्यक्ष सुखदेव मुनि भी मंचासीन रहे। इस दौरान समाज की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सामाजिक भवन निर्माण के लिए 12 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। वही समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
समाज के संभाग स्तरीय सम्मेलन में सूरजपुर समेत सरगुजा, कोरिया व बलरामपुर जिले से कुशवाहा समाज के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुख्य अतिथि लक्ष्मी राजवाड़े कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कुशवाहा समाज का इतिहास परिश्रम, आत्मबल और राष्ट्रनिर्माण से भरा रहा है। यह समाज अब केवल श्रमिक नहीं, बल्कि नेतृत्वकर्ता बनने को तैयार है। ऐसे समाज को यदि कोई चीज सबसे पहले मिलनी चाहिए, तो वह है अपना भवन। इसके लिए मैं 12 लाख रुपये देने की घोषणा करती हूं। उन्होने कहा कि
कुशवाहा समाज जागरूक हुआ है और इस समाज का निरंतर उत्थान हो रहा है। आप बधाई के पात्र है, क्योंकि आप सामाजिक बुराइयों का परित्याग करने में निरंतर सफल हो रहे हैं।
प्रेमनगर विधायक मरावी ने कहा समाज की शक्ति को पहचानने का समय आ गया है। समाज की बढ़ती संगठित ताकत की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुशवाहा समाज केवल एक जातीय पहचान नहीं, बल्कि सामाजिक और शैक्षिक जागरूकता का केंद्र भी बन चुका है। उन्होंने कहा कि जिस समाज में युवा, महिलाएं और बुजुर्ग एक मंच पर साथ खड़े हों। उस समाज को कोई पीछे नहीं कर सकता।
इस कार्यक्रम के शुभारंभअवसर पर महिला समिति द्वारा स्वागत गीत और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। समाज के सेवानिवृत्त शिक्षक समेत अधिवक्ता, किसान प्रतिनिधि और युवाओं ने समाज के उत्थान और एकजुटता पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम को समाज के वरिष्ठ सदस्य रामदास कुशवाहा ने भी संबोधित किया।