सूरजपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से पांच दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ सूरजपुर में किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार के टोली द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रम में सरगुजा संभाग से आए हुए 105 बच्चों का संस्कार आदर्श दिनचर्या नशा मुक्ति आदर्श परिवार का दीक्षा हरिद्वार से आए हुए आचार्य द्वारा दिया गया। बच्चों द्वारा नशा मुक्ति अभियान को लेकर गायत्री शक्तिपीठ से लेकर पूरे शहर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया कार्यक्रम के अंतिम दिवस में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी हरिद्वार से आए हुए आचार्य द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में भोला प्रसाद अग्रवाल, विजय निगम, लोचन प्रसाद गुप्ता, राम भजन, अवधेश अग्रवाल, शिव शंकर कुशवाहा, पवन गर्ग, शिव शंकर साहू, सोमनाथ कुशवाहा, अभिषेक सिंह व सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।