सूरजपुर। त्रिस्तरीय चुनाव समाप्त हुए, कई महीने बीत जाने के बाद आज भी चुनावी द्वेष समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है,, कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला सूरजपुर के सत्यनगर गांव में जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण तहसील कार्यालय में पहुंच कुछ नेताओं को वोट ना देने पर उनके दुकान और मकान पर बुल्डोजर चलाने की शिकायत कर रहे हैं,,दरअसल ग्रामीणों का आरोप है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने विवेक से जनप्रतिनिध का चुनाव किया था, लेकिन कुछ नेताओं को उन्हें वोट ना देना इतनी नागवार गुजरी कि तहसीलदार भैयाथान से शिकायत कर दो लोगों के अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की माँग कर दी, जबकि ग्रामीणों के अनुसार पिछले कई दशकों से लगभग 50 लोगों का कब्ज़ा है, ग्रामीणों की मांग है कि यदि यह अवैध कब्ज़ा है तो सभी पर कार्रवाई हो ना की चुनिंदा लोगों पर अतिक्रमण की कार्रवाई की जाए, वहीं संबंधित अधिकारी भी यह मान रहे हैं कि यह पूरा मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा है, हालाकि इस मामले में जांच टिम गठित कर दी है, और जॉच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी,,