सूरजपुर। विगत दिवस को क्षेत्र में आए तेज आंधी-तूफान के कारण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हुई। शाम लगभग 5:30 बजे आंधी-तूफान की चपेट में आने से 33 केवी भटगांव-01 SECL फीडर-1 लाइन के दो पोल क्षतिग्रस्त होकर गिर गए। विद्युत विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुबह 7 बजे मरम्मत कार्य शुरू किया और दोपहर 2 बजे तक सप्लाई को बहाल कर दिया गया।
इसी प्रकार, रात लगभग 2:30 बजे गांव जगन्नाथपुर में भी आंधी-तूफान ने भारी नुकसान पहुँचाया। 33 केवी धरमपुर फीडर के एक नंबर लाइन डीपी, दो पोल, 11 केवी के एक डीपी, नौ पोल, एवं एलटी लाइन के दो पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस कारण 33/11 केवी उपकेंद्र खड़गवां से जुड़े कुल 11 गांव – खड़गवां, सुदरगंज, बोझा, केर्ता, सुखदेवपुर, मायापुर, चन्द्रपुर, जगन्नाथपुर, माटीडांड, दर्रीपारा और मानपुर – की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसके साथ ही SECL महान-2 और महान-3 की सप्लाई भी प्रभावित हुई है।
विद्युत विभाग के अनुसार, मरम्मत कार्य तेजी से जारी है और देर रात तक प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सामान्य होने की संभावना है। स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग की टीम संयुक्त प्रयासों से हालात सामान्य करने में जुटी हुई है।