सूरजपुर। वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर पंकज कमल के निर्देशानुसार,वनपरीक्षेत्राधिकारी सूरजपुर उमेश वस्त्रकार के मार्गदर्शन में सर्किल कसकेला बीट कसकेला के कक्ष क्रमांक p1713 ग्राम करवां के वनभूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के उद्देश्य से प्याऊ घड़ा रखकर कब्जा किया जा रहा था।
जिसे सर्किल कसकेला स्टाप एवं पुलिस स्टाप के द्वारा बेदखल किया गया। अतिक्रमणकर्ता लतिक पिता इलियास को भविष्य में ऐसा नहीं करने की समझाइश दिया गया साथ ही पूर्व से ठेला स्थापित कर अण्डा चना दुकान संचालन कर रहे अतिक्रमणकारी सतेंद्र पिता नाथूराम एवं रामबिलास पिता बुद्ध करवां का झाला हटाया गया एवं पुर्व से स्थापित ठेला को हटाने हेतु नोटिस तामील किया गया। जिसमें अतिक्रमणकरियों को दो दिवस का समय दिया गया है और समय अवधि में भी कब्जा नहीं हटाने पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जाएगा।
इस दौरान डिप्टी रेंजर मनोज जायसवाल परिसर रक्षक सत्यपकाश राजवाड़े, प्रदीप राजवाड़े, प्रधान आरक्षक सुशील मिश्रा, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष जयंत कुमार, जगरू राम, सुखल, राजकुमार, व अन्य लोग मौजूद थे।