0*दर्जनों ग्रामीणों को पेंशन, शौचालय सहित अन्य कार्यों की दी सुकृति*
0*विधायक ने शिविर में आये ग्रामीणों को चप्पल पहना कर एवं गमछा भेंट कर बुजुर्गो का किया सम्मान*
बसंत यादव
डाँड़गांव। उदयपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत डाँड़गांव में 23 मई को राममंदिर के बगीचे में सुशासन तिहार शिविर का आयोजन प्रशासन के द्वारा किया गया था।जहाँ 11ग्राम पंचायत के भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपनी समस्याओं मांगो को लेकर आये हुये थे।चूंकि अप्रैल माह में ही ग्राम स्तर पर आवेदन ग्रामीणों द्वारा भरा गया था जिसका सुशासन तिहार शिविर में विधायक राजेश अग्रवाल एवं सरगुजा कलेक्टर भोस्कर बिलास संदीपन के उपस्थित में ग्रामीणों के समस्यओं का मौके पर निराकरण किया गया।तथा ग्रामीणों से संवाद भी किया गया।इस अवसर पर विधायक राजेश अग्रवाल ने सम्बोधित कर कहा कि यह भाजपा की सरकार हैं जहाँ गाँव गाँव घर घर पहुंच कर सुशासन तिहार के माध्यम से पहली बार सभी के समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है जिससे आम जनता को कोई परेशानी न हो विधायक ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि ये भाजपा की सरकार है सभी का बिना भेद भाव के विकास होगा और किसी को अपनी समस्याओं को लेकर भटकना नही पड़ेगा मै आप लोगों के सेवा के लिए चौबीस घंटे ततपर हु कोई भी जब चाहे सीधे मेरे से मिल सकता है।वहीं इस शिविर में दर्जनों लोगों के पेंशन शुक्रति, सौचालय सुकृति आदेश सहित ऋण पुस्तिका का वितरण, राजस्व, वन, पंचायत, स्वास्थ्य सहित अन्य विभाग के समस्याओं का निराकरण विभाग अनुसार 11ग्राम पंचायत के सैकड़ों लोगों का किया गया।
ग्रामीण को शीघ्र गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गया है डाँड़गांव समिति के सैकड़ों कनेक्सन धारकों को विगत पांच माह से गैस सिलेंडर नहीं मिल रहा है।जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोग गैस सिलेंडर के बिना परेशान हैं।जिस पर विधायक ने एसडीएम को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए इसका अलावा कुछ ग्राम पंचायतों में सही ढंग से राशन वितरण नहीं करने की शिकायत पर जांच कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश उदयपुर एसडीएम को दिए।
विधायक ने बुजुर्गों को चप्पल एवं गमछा भेंट कर किया सम्मान
जब शिविर स्थल पर इस गर्मी में आये बुजुर्ग लोगों को अपने तरफ से चप्पल पहना कर एवं गमच भेट कर बुजुर्गों का सम्मान किया विधायक के इस फहल से सभी बुजुर्गों एवं ग्राम वाशी गदगद हो गए। पूर्व में भी लगातर कई वर्षों से विधायक जी एवं उनके परिवार द्वारा जरूरत मंद लोंगो को कपड़े सहित बीमार लोगों के ईलाज से लेकर शादी विवाह में भी मदद किया जाता है।ये हमेशा से समाज सेवा में लगे रहते हैं। सभी ने विधायक का आभार जताया।इस अवसर पर ब्लाक स्तर के सभी प्रमुख अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे इसके अलावा जिला स्तर के कुछ अधिक उपस्थित रहे।
इस अवसर जिला पंचायत सदस्य रेमुनिया करीयाम, ओमप्रकाश जनपद अध्यक्ष, सिद्वार्थ सिंह जनपद उपाध्यक्ष, अखण्ड विद्यालय सिंह मंडल अध्यक्ष ,मनीष बंसल, विजय कोराम सरपंच, प्रदीप सिंह सरपंच संघ अध्यक्ष, देवलोचन सिंह सरपंच, श्रवण कुमार बीडीसी सभी पंचायत के सरपंच सचिव एवं भाजपा नेता के अलावा बंन सिंह नेताम एसडीएम, वेद प्रकाश गुप्ता सीईओ जनपद, कमलेश मिरी तहसीलदार, आकाश गौतम नायब तहसीलदार, रवि कांत यादव बीएओ, राधा कृष्ण यादव कृषि विस्तार अधिकारी, डॉ योगेंद्र पैकरा बीएमओ, शैलेन्द्र भारती एसडीओ, सतेंद्र सिंह महिकवार सब इंजीनियर, सुनील मिश्रा पीओ, दयामनी कुजूर परियोजना अधिकारी, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।