सूरजपुर। वनमण्डलाधिकारी पंकज कमल के निर्देशानुसार वनमण्डल सूरजपुर के कर्मचारियों एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण व्यूरो मध्यप्रदेश के सदस्य का सामुहिक टीम गठित कर मुखबीर से प्राप्त सूचना अनुसार टीम को रवाना कर घेराबंदी कराया गया, जिस दौरान कुदरगढ़-भैयाथान सूरजपुर रोड पर चपदा चौक शिवमंदिर के पास समय सायं 5.00 बजे लगभग 1 व्यक्ति को मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स पंजीयन क्रमाक सी.जी.-30 डी 1171 में आते हुये देख कर संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी लिया गया। तलाशी में मोटर सायकल के डिक्की से सफेद कपड़ा एवं प्लास्टिक में लपेटा हुआ वन्यप्राणी तेन्दुआ का खाल मिला। खाल एवं मोटर सायकल को जप्त कर अभियुक्त बिपिन बिहारी गुर्जर, ठाड़पाथर (बिहारपुर) को सूरजपुर लाया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर खाल की तस्करी करना स्वीकार किया गया। जप्त तेन्दुआ खाल का नापजोख किया गया, तत्पश्चात् भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत् कार्यवाही करते हुये जिला न्यायालय सूरजपुर में कोर्ट चालान कर अभियुक्त को जेल दाखिल किया गया हैं। उपरोक्त कार्यवाही में उमेश कुमार वस्त्रकार, वनपरिक्षेत्राधिकारी सूरजपुर, रमेश सिंह, परिक्षेत्र सहायक-सूरजपुर, हुबलाल यादव, परिक्षेत्र सहायक-भैयाथान एवं वनरक्षक महेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार राजवाडे, सुखदेव पैकरा, रवि कुमार राजवाडे, ललित कुमार अवधेश एवं वनसुरक्षा श्रमिक प्रमुख रूप से सक्रिय रहे।