*मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्राप्त कर खुश हुए प्रेमचंद राजवाड़े, सुशासन तिहार 2025 में किया था आवेदन*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्राप्त कर खुश हुए प्रेमचंद राजवाड़े, सुशासन तिहार 2025 में किया था आवेदन*

 




सूरजपुर। ग्राम पंचायत तुलसी, जनपद पंचायत सूरजपुर के निवासी प्रेमचंद राजवाड़े ने सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत मोटराईज्ड ट्रायसायकल हेतु आवेदन किया था। प्रशासन द्वारा इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 22 मई 2025 को उन्हें ट्रायसायकल उपलब्ध कराया गया।


विधायक भूलन सिंह एवं छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा के करकमलों से ट्रायसायकल प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री प्रेमचंद राजवाड़े ने खुशी व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया।


कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रमणि पैकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजवाड़े, एवं रेडक्रॉस सोसाइटी सूरजपुर के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, शशीकांत गर्ग, संदीप अग्रवाल, अजय अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।

"
"