0*-नगरी निकाय में शत प्रतिशत मतदान कराने, नगरीय निकाय परिषद व नगर पंचायतों मे चला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम*
0*-मतदाता जागरूकता रैली, मशाल रैली,दीप प्रज्वलन, शपथ इत्यादि कार्यक्रमों का किया गया आयोजन*
सूरजपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस.जयवर्धन के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान जाबो के तहत आज नगर पालिका परिषद सूरजपुर व नगर पंचायतों में विशेष जागरुकता चलाया गया। जिसमें सभी पात्र मतदाताओं को उनके मताधिकार की महत्ता से अवगत कराते हुए, मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। नगरीय निकाय निर्वाचन सूरजपुर, विश्रामपुर, प्रतापपुर, जरही व भटगांव में मतदाता जागरूकता हेतु रैली, मशाल रैली, दीप प्रज्ज्वलन, मानव श्रृंखला निर्माण,मतदाता जागरूकता शपथ आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूरजपुर अंतर्गत बालक हाई स्कूल के बॉयज हॉस्टल में दीप प्रज्वलन किया गया और अग्रसेन चौक तक छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। विश्रामपुर में स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान से अय्यप्पा मंदिर फिर वहां से मंगतराम चौक से होते हुए पुष्प वाटिका तक विशाल मशाल रैली का आयोजन किया गया। इसके साथ ही दीप प्रज्वलन कार्यक्रम भी रखा गया था। भटगांव में नगर पंचायत भवन से स्टेडियम ग्राउंड तक, जरही में रंगमंच मैदान से मुख्य चौक तक मतदाता जागरूकता रैली का शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके साथ ही प्रतापपुर में एकलव्य विद्यालय से थाना चौक तक मतदाता जागरूकता हेतु मशाल रैली का आयोजन किया गया।
रैली में "चल संगी जाबो मतदान करे बर" , "पहले मतदान फिर जलपान" , "छोड़ के अपने सारे काम सबसे पहले करो मतदान" जैसे नारों से प्रत्येक मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही प्रमुख चौक चौराहा में मतदान के लिए शपथ दिलाकर लोकतंत्र के उत्सव में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्य भी किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस.जयवर्धन ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वह निर्धारित तिथि को अपने मतदान केंद्र में पहुंचकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें तथा लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी निभाएं ।
जाबो कार्यक्रम की नोडल एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभाग मिलकर मतदाताओं को जागरूक करने निरंतर प्रयास कर रहे हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो यह प्रयास किया जा रहा है।