महाशिवरात्रि में मानव सेवा दल के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं को किया गया प्रसाद वितरण।

ब्रेकिंग न्यूज़ :

महाशिवरात्रि में मानव सेवा दल के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं को किया गया प्रसाद वितरण।





सूरजपुर। प्रख्यात समाजसेवी पूज्य श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से मानव सेवा दल सूरजपुर छत्तीसगढ़ द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम पचिरा रेणुका नदी के तट पर सिद्धेश्वर मंदिर में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भक्तों के द्वारा सिद्धेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर एवं गुरु महाराज के दिव्य छवि पर पुष्प अर्पित कर जीतराम सरपंच ग्राम पंचायत पचिरा, सुरेंद्र राजवाड़े शिक्षक सुरजपुर, जीतराम राजवाड़े, समिति कि वरिष्ठ कार्यकर्ता डा. सुभाष पांडे वरिष्ठ शिक्षक के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीणों से एवं नगर से आए हुए हजारो श्रद्धालुओं ने श्री सिद्धेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना किया ग्रामवासियो ने बताया कि सिद्धेश्वर महादेव का मंदिर सनातन,पुरातन है यह शिवलिंग कहीं बाहर से नहीं लाया गया है ,अपने आप अवतरित हुआ है इस कारण हजारों हजार की जनसंख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं और सिद्धेश्वर मंदिर रेणुका नदी के तट के किनारे में स्थित है मानव सेवा दल के द्वारा प्रसाद स्वरुप हलवा पुरी प्रसाद श्रद्धालुओ को वितरण किया गया। 

इस कार्यक्रम में सूरजपुर मानव सेवा दल से महोदर राम मंडल प्रमुख, धर्मजीत जिला प्रमुख, मोतीलाल उप जिला प्रमुख,राजू मानिकपुरी जिला संयोजक, सेवक राम जिला प्रशिक्षक,मुलेश्वर प्रसाद, गणेश प्रसाद, किस्मेत बाई, सावित्री बाई,प्रेम कुंवर, पूजा मनिकपुरी , सहदेव राम, मुनेश्वर प्रसाद, शिवधारी, जिला सूरजपुर के सभी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।

"
"