सूरजपुर। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन के निर्देशानुसार ‘‘जाबो कार्यक्रम जागव वोटर’’ जागरूकता अभियान अंतर्गत मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर जिले भर में नागरिकों एवं अभ्यर्थियों को मतदान करने की प्रक्रिया बताई जा रही है। इसी तारतम्य में नगर पालिका सूरजपुर द्वारा सीएमओ सूरजपुर की उपस्थिति में जिला संयुक्त कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में अभ्यर्थियों को ईवीएम मशीन से मतदान की जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर ने बताया कि मशीन में अध्यक्ष पद हेतु शुरू में सफेद कागज पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का नाम रहेगा, जिसमें मतदाता को अपने पसंद के उम्मीदवार का चयन उसके सामने के बटन को दबाकर करना है। इसके बाद एक छोटी बीप की आवाज सुनाई देगी। इसी प्रकार पार्षद पद हेतु मशीन में अध्यक्ष पद के नीचे पार्षद पद हेतु गुलाबी रंग के कागज पर पार्षद पद के उम्मीदवारों के नाम होंगे, जिसमें मतदाता को अपने पसंदीदा उम्मीदवार के सामने वाला बटन दबाकर पार्षद पद के लिए मतदान करना है। दोनों वोट के दर्ज होने पर एक लंबी बीप की आवाज सुनाई देगी और अगले मतदाता के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। साथ ही, उन्होंने बताया कि अध्यक्ष एवं पार्षद दोनों को वोट डालने पर ही मतदान प्रक्रिया पूरी होगी। इसके अलावा नोटा का विकल्प भी रखा गया है। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।