सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के भूमिहीन श्रमिकों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने आज नई योजना का शुभारंभ किया । दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा न्यू सर्किट हाउस रायपुर से किया गया। इस योजना के तहत गरीब भूमिहीन श्रमिकों को सरकार की तरफ से सालाना 10 हजार रूपये दिया जायेगा।
जिले से विधायक भूलन सिंह मराबी, मुरली मनोहर सोनी, कलेक्टर एस.जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल व अन्य संबंधित अधिकारी जिला संयुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष से जुड़े थे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने के अनुरूप प्रदेश की साय सरकार विकास के पथ पर सतत अग्रसर हो रही है। जन कल्याणकारी योजनाओं के जरिये समाज के हर वर्ग के साथ ही अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। साय सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के शुभारंभ से प्रदेश के 5 लाख 62 हजार भूमिहीन श्रमिकों को सीधे तौर लाभ मिला है।