सूरजपुर। जनपद पंचायत प्रेमनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत पार्वतीपुर और गौरीपुर में पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह टेकाम के द्वारा सैला नृत्य ड्रेस का वितरण किया गया। सैला नर्तकों द्वारा श्रीमती टेकाम का सैला नृत्य करते हुए स्वागत किया गया।
इसके बाद श्रीमती टेकाम ने सैला नर्तकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनजातियों में विशेष रूप से छेरछेरा पर्व पहले शुरू होती है। जहां सैला नृत्य करने वाले गांव-गांव जाकर नृत्य करते हैं और उन्हें बदले में किसान भाइयों के तरफ से इनाम के तौर पर धान चावल और पैसा भी प्रदान किया जाता है। सैला नृत्य करने वाले लोग एक गांव से दूसरे गांव तथा दूसरे गांव से तीसरे गांव रोज पलायन करते है। यह छत्तीसगढ़ का एक पारंपरिक लोक कला नृत्य है जो हर वर्ष फसल कटाई के उपलक्ष में धूमधाम से मनाया जाता है।
इस दौरान भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल, प्रभु राम, शिव राम, प्रमोद सिंह, भूतपूर्व सरपंच जयराम सिंह, गोरीपुर सरपंच तपेश्वरी सिंह, और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।