सूरजपुर। सूरजपुर में दिव्यांगजन संगठन का बैठक कर दिव्यांगजन संगठन का गठन किया गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष खज्जाद हुसैन को एवं उपाध्यक्ष हम नारायण को मोहन रजवाड़ी को कोषाध्यक्ष पिंटू राम को सचिव बनाया गया।
अध्यक्ष श्री हुसैन ने बताया कि हमारे जिला सूरजपुर का दिव्यांगजन संगठन का दिव्यांगों का बहुत सी समस्याएं हैं जिसमें बहुत लोगों का पेंशन नहीं मिल रहा है और राशन कार्ड भी नहीं है इस विषय पर गंभीरता से शासन प्रशासन से मांग उठाया जाएगा हमारे सूरजपुर जिला का दिव्यांगजन संगठन का कार्यक्रम करने के लिए बहुत दिक्कत होता है जिसके लिए दिव्यांग भवन का मांग करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने रायपुर में 3 दिसंबर को दिव्यांग बहिष्कार दिवस में मांग जो पहले फर्जी दिव्यांग शासकीय कर्मियों को बर्खास्त करने दूसरा दिव्यांगों के पेंशन ₹5000 प्रतिमा एवं बीपीएल की बाध्यता समाप्त करने तीसरा 18 वर्ष ऊपर के दिव्यांग और विवाहित युवती महिला को महतारी वंदन योजना में शामिल करने चौथा दिव्यांगजन विशेष भर्ती अभियान में शासकीय पद निकलवाने पांचवा शासकीय दिव्यांग कर्मियों को पदोन्नति में 4% आरक्षण दिलाने छठवां रोजगार दिव्यांग को बिना गारंटी लोन दिलाने एवं पूर्व ऋण माफी करने उसके हम शासन प्रशासन पर मांग उठाएंगे।