*हायर सेकेंडरी स्कूल बोझा /खड़गवां के बच्चों ने जाना यातायात के नियम।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*हायर सेकेंडरी स्कूल बोझा /खड़गवां के बच्चों ने जाना यातायात के नियम।*

 




सूरजपुर। जिले में 1 से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत बुधवार को खड़गवां चौकी प्रभारी अधिकारी योगेंद्र जायसवाल और उनकी टीम ने हायर सेकेंडरी स्कूल बोझा/ खड़गवां के शिक्षक एवं बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल ने यातायात नियमों संकेतो चिन्हो को दिखाते हुए बच्चों को जानकारी प्रदान करने के साथ ही यातायात नियम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। चौकी प्रभारी के द्वारा स्कूल स्टाफ और बच्चों से प्रश्न पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार वितरण किया गया,बिना हेलमेट वाहन चलाने को पूर्णता मना किया गया, साथ ही भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन न करने का संकल्प किया गया, यातायात नियमों के सूचनात्मक चिन्ह नियमों की जानकारी के साथ यातायात संबंधित नियम,रोड पार करने,चौक चौराहे पार करने के नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स की जानकारी,हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन,तीन सवारी,हेलमेट अनिवार्यता और सीट बेल्ट अनिवार्यता को बताते हुए मादक द्रव्यों के सेवन के साथ तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन न चलने और वाहन चलाते समय प्रेशर हॉर्न का उपयोग प्रतिबंधित तथा मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना, ज़ेबरा क्रॉसिंग, रेलवे क्रॉसिंग के नियमों का पालन करना बताया गया। बच्चों को यह समझाइए दी गई की ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के उपरांत ही गाड़ी चलाएं यह भी बताया गया की दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य तथा सड़क पर वाहन चलाते और पार्क करने के तरीके साथ ही मोटर अधिनियम धाराएं और जुर्माना की राशि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।जीवन में यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार भारती के द्वारा लाइसेंस बनवाने के नियमों को बताया  और नियम विरुद्ध वाहन चलाने पर आर्थिक क्षति तथा दुर्घटना घटित होने पर शारीरीक छती के संबंध में छात्रों को जानकारी दी गई।भारत सरकार के आदेशानुसार राज्य सरकार के मंसा अनुसार चलाए जा रहे मासिक यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह पर विद्यालय में चित्रकला और निबंध का आयोजन किया गया इसमें यातायात के लाभ और दुर्घटनाओं से होने वाली हानि पर बच्चों के द्वारा चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुति दी गई निबंध में प्रथम स्थान चंदा राजवाड़े चित्रकला में प्रथम स्थान सीता सिंह और तृतीय स्थान मुकेश रजवाड़े को चौकी प्रभारी के द्वारा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

 कार्यक्रम का संचालन एल पी तिवारी, आलोक लकड़ा, श्रीमती कलावती शांडिल्य के द्वारा किया गया उक्त कार्यशाला का आयोजन व दिशा निर्देश पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार महतो के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी खड़गवां के सहयोग और पर जागरूकता अभियान संचालित किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ और बच्चों की सहभागीता रही।

"
"