सूरजपुर। विकासखंड सूरजपुर में शिशु संरक्षण माह एवं व्हीएचएसएनडी का आकस्मिक निरीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल देव पैकरा सूरजपुर व जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रिंस जायसवाल सूरजपुर द्वारा किया गया। सर्वप्रथम उप स्वास्थ्य केंद्र कुरुवा में आयोजित शिशु संरक्षण माह एवं टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में डीयू लिस्ट, वेक्सीन की उपलब्धता, सेवा प्राप्त लोगो की जानकारी, एसएसडी की जानकारी उप.स्वास्थ्य केंद्र कुरवा से लिया गया। निरीक्षण उपरांत सीएमएचओ एवं डीपीएम द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश एवं एसएचसी भवन सुधार सम्बंधित सुझाव दिए गए। इसके उपरांत उप स्वास्थ्य केंद्र केशव नगर के आदर्श नगर टीकाकरण सत्र का भी निरीक्षण किया गया। जहां उपस्थित मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शिशु संरक्षण माह में छूटे हुए बच्चों एवं अन्य बच्चों को समस्त स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया उक्त निरीक्षण में विकास खण्ड सुरजपुर के बीईटीओ एवं बीपीएम उपस्थित रहे।