सूरजपुर। भारत सरकार आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के चिन्हित निकायों में स्वनिधि से समृद्धि शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वनिधि से समृद्धि अंतर्गत सूरजपुर जिले के सूरजपुर शहर को भारत सरकार द्वारा चयनित किया गया है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों का सामाजिक आर्थिक प्रोफाईलिंग कार्य किया जाना है, उक्त प्रोफालिंग के उपरांत स्वनिधि से समृद्धि शिविर में लाभान्वित हितग्राहियों को शासन की 08 योजनाओं (प्र.म. सुरक्षा बीमा योजना, प्र.म. जीवन ज्योति बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्र.म. श्रम योगी मानधन योजना, प्र.म. जनधन योजना, वन नेशन वन रासन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्र.म. मातृ वंदना योजना एव 'बी.ओ.सी डब्ल्यू में पंजीयन) से लाभान्वित कराना है।
मुख्य नगर पलिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत स्वनिधि से समृद्धि शिविर लगाकर अब तक नगर पालिका परिषद् सूरजपुर में 281 हितग्राहियों का प्रोफाईलिंग कार्य किया गया है।