सूरजपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के नामांकन तिथि के अंतिम दिवस पर नगर पालिका सूरजपुर अंतर्गत अब तक की स्थिति में कुल अध्यक्ष के लिए 03 अभ्यर्थियों द्वारा तथा पार्षद पद के लिए 67 अभ्यर्थियों द्वारा फॉर्म जमा किये गये। इसके साथ ही नगर पंचायत विश्रामपुर अंतर्गत अब तक की स्थिति में कुल अध्यक्ष के लिए 07 अभ्यर्थियों द्वारा तथा पार्षद पद के लिए 49 अभ्यर्थियों द्वारा फॉर्म जमा किये गये। नगर पंचायत जरही अंतर्गत अब तक की स्थिति में कुल अध्यक्ष के लिए 05 अभ्यर्थियों द्वारा तथा पार्षद पद के लिए 50 अभ्यर्थियों द्वारा फॉर्म जमा किये गये। नगर पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत अब तक की स्थिति में कुल अध्यक्ष के लिए 03 अभ्यर्थियों द्वारा तथा पार्षद पद के लिए 33 अभ्यर्थियों द्वारा फॉर्म जमा किये गये। नगर पंचायत भटगांव अंतर्गत अब तक की स्थिति में कुल अध्यक्ष के लिए 08 अभ्यर्थियों द्वारा तथा पार्षद पद के लिए 49 अभ्यर्थियों द्वारा फॉर्म जमा किये गये।
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए 29 जनवरी संवीक्षा तथा 31 जनवरी नाम वापसी हेतु तिथि निर्धारित की गई है। अध्यक्ष व पार्षद अभ्यर्थियों की वास्तविक वस्तु स्थिति 31 जनवरी को तय हो पायेगी।