* उप स्वास्थकेंद्र लक्ष्मणगढ़ बंद, मरीज हो रहे परेशान।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

* उप स्वास्थकेंद्र लक्ष्मणगढ़ बंद, मरीज हो रहे परेशान।*

 




डाँड़गांव। सरगुजा जिले के उदयपुर मुख्यालय के ग्राम लक्ष्मणगढ़ के उप स्वास्थ केंद्र हमेशा बंद रहता है जिससे आसपास के ग्राम के मरीजों को रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


उप स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर लक्ष्मणगढ़ में मानपुर महेशपुर फूंनगी ,सानीबर्रा, सुखरीभंडार सेमीघोघरा,तेंदूटिकरा, और आसपास के लोगों ने बताया कि गांव के मरीज जब भी स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ पहुंचते हैं तो वहां ताला जड़ा रहता है जिससे उन्हें 10 किलोमीटर की दूरी अलग से तय करना पड़ता है जिससे मरीजों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि यह रवैया 1 वर्ष से लगातार चल रहा है महीने में दो-चार दिन ही उप स्वास्थ्य केंद्र खुलता है बाकी समय हमेशा ताला बंद रहता है।


एक वर्ष पहले भी इसी तरह का अस्पताल बंद पाए जाने पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर नदारत रहने का आरोप लगाया था उदयपुर स्वास्थ्य विभाग और बीएमओ की मिलीभगत से पिछले बार जांच कर कोई कार्यवाही नहीं किया गया था एक महीने अच्छा से ड्यूटी करने के बाद फिर से स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा अस्पताल में ताला बंद कर गायब रहते हैं।


उप स्वास्थ्य केंद्र ग्राम लक्ष्मणगढ़ में लोगों ने बताया कि शनिवार को दिन भर से अस्पताल बंद पाया गया ग्राम लक्ष्मणगढ़ के राजेंद्र प्रसाद बिझिया लगभग 2: बजे छोटा बच्चा और उसकी पत्नी बीमार थी जिसकी वजह से तीन लोग उप स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ पहुंचे तो अस्पताल में ताला बंद पाए फोन किया तो फोन भी नहीं लगा जिससे उन्हें निराश होकर 10 किलोमीटर सीएससी उदयपुर जाना पड़ा जिससे उसे काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा वही आगरसाय का तबियत खराब होने पर उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर ताला बंद मिलने से निराश होकर घर वापस लौट गया तथा झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा इलाज कराया गया।


ग्रामीण सोनेलाल की बुजुर्ग मां का तबियत खराब होने से अपनी मां को लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ पहुंचा तो स्वास्थ्य केंद्र में ताला जड़ा पाए जाने पर अस्पताल के कर्मचारियों को फोन किया फोन नहीं लगने पर परेशान होकर उदयपुर से प्राइवेट डॉक्टर बुलवाकर अपनी मां का इलाज करवाया उसने यह भी बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों का रवैया ठीक नहीं है जब भी अस्पताल पहुंचे अस्पताल में ताला बंद ही मिलता है उसने बताया कि अस्पताल में आरती सिंह ,गोमती सिंह व अनीता राजवाड़े तीन कर्मचारी हैं जिसमें से एक को हमेशा अस्पताल में रहना ही है लेकिन जब भी अस्पताल पहुंचे है अस्पताल बंद पाया जाता है जबकि दीवाल में खुलने का समय सारणी 10:30 से 5:30 तक है किंतु यहां तो 10:00 बजे से लेकर 24 घंटा के लिए अस्पताल बंद रहता है। 


इस विषय पर ग्राम पंचायत लक्ष्मणगढ़ के सचिव शिव भजन सिंह से बात किया गया तो उसने बताया की कई बार अस्पताल बंद रहने का शिकायत आ चुका है आज भी सुबह से अस्पताल बंद है ऐसे ड्यूटी नहीं करने वाले कर्मचारियों को यहां से हटाकर दूसरे कर्मचारी स्थापित करने कि मांग किया है।


फिड में सर्वो का काम चल रहा है कुछ लोगों का ड्यूटी लगा है लेकिन अस्पताल बंद होने की शिकायत हैं तो इसकी जांच करवाई जायेगी

 

डॉ योगेंद्र पैकरा बीएमओ उदयपुर।

"
"