डाँड़गांव। थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 130 पर सोनतराई और डूमरडीह के बीच में रात 11.50 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसा का मुख्य कारण बेटरकीब आधे सड़क पर खराब ट्रेलर खड़ा था।जिसके कारण भीषण दुर्घटना हुआ।आये दिन सड़को पर बेटरकीब वाहन खड़े होने के कारण दुर्घटना के कारण बन रहे हैं लेकिन इस ओर प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
यह हादसा इतना खतरनाक था कि अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग पर एक ब्रेक फेल टाटा ट्रक क्रमांक सीजी 22 वाई 6404 लेफ्ट साइड में बीच सड़क पर खड़ा था अंबिकापुर से बिलासपुर कनकी लोड अशोक लीलैंड ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 2154 खड़े ट्रक में लाकर पीछे से घुसा दिया टक्कर इतना खतरनाक था कि अशोक लेलैंड ट्रक सामने से ड्राइवरगणेश राम यादव पिता लीला धर यादव 25 वर्ष की गाड़ी में फंसने के कारण मौके पर मौत हो गई ।सीतापुर जिला जशपुर का रहने वाला था।समेत क्षतिग्रस्त होकर चिपक गया गैर बक्शा टूट कर रोड में गिर गया।
जानकारी होने पर उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के साथ दल बल सहित मौके पर उदयपुर से सेवाभावी युवा नेता मनीष पाण्डेय समेत लोगों ने पहुंच रेस्क्यू करने में लग गए।
दो जेसीबी की सहायता से 2घंटे की विभत्स घटना देखते हुए कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक बोनट तोड़कर मृत व्यक्ति के लास को निकाला गया और 1.50 बजे तक सीएससी उदयपुर के मर्चुरी में लास को रखवाया गया है।
यह हादसा पहले से खड़े ट्रक के कारण हुआ है क्योंकि परिवहन विभाग और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के वजह से हुआ है। पहले से खराब ट्रक बीच सड़क में खड़ा था जिसमें पीछे लाइट नहीं जल रहा था सड़क में भी रेडियन नहीं चिपका है। इसलिए मार्ग में रोज हादसे हो रहे हैं।