* नेशनल हाईवे 130 सड़क बनने के बाद गुमगा ,डाँड़गांव में रोड लाईट लगाना भुला विभाग।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

* नेशनल हाईवे 130 सड़क बनने के बाद गुमगा ,डाँड़गांव में रोड लाईट लगाना भुला विभाग।*



0*हर रोज अंधेरे के कारण हो रही है दुर्घटना, विभाग मौन*




डाँड़गांव। अम्बिकापुर बिलासपुर मार्ग नेशनल हाईवे 130 गुमगा, डाँड़गांव में दुर्घटना की बाढ़ आ गई है।निर्दोषों के खून से सड़क लाल हो रही है।ज्ञात हो कि दो साल पूर्व नेशनल हाईवे मार्ग का निर्माण कार्य बड़ा मुश्किल से पूरा हुआ है।लेकिन जब से नेशनल हाईवे मार्ग 130 बना है प्रति दिन गुमगा, डाँड़गांव के रियायसी इलाके में पांच किलोमीटर के दायरे में हर रोज दुर्घटना हो रही है विगत एक सप्ताह पुर्व ही चार युवकों का गुमगा में कार दुर्घटना के कारण मौत हो चुकी है।इसके अलावा हर रोज इस पांच किलोमीटर के अंदर दुर्घटना हो रही है।जिसका एक मुख्य कारण यह भी माना जा रहा है कि घनी आबादी वाला गाँव होने के कारण रात में रोड लाईट नहीं लगने के कारण अंधेरे होने से बड़ी दुर्घटना हो रही है।जबकि नेशनल हाईवे के नियम में है जहाँ भी घनी आबादी वाला क्षेत्र हैं वहाँ रोड लाईट लगना है लेकिन सड़क बनने के दो साल बाद भी गुमगा, डाँड़गांव के घनी आबादी वाले इलाके में रोड़ लाईट नहीं लगने से लोंगो की असमायिक जान जा रही है।इसके अलावा कई डेंजर जोन भी बन चुका है जिसका भी विभाग चिन्हित नहीं रहा है। विभाग एवं शासन, प्रशासन के रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।


शीघ्र रोड लाईट लगाने की ग्रामीणों ने की है मांग।


गुमगा ,डाँड़गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं नेशनल हाईवे विभाग से रोड लाईट लगाने की मांग की है अन्यथा ग्राम वाशी उग्र आंदोलन करेंगे।


सब इंजीनियर को भेज कर रिपोर्ट मंगाता हू।उच्च अधिकारियों से भी इस संदर्भ में चर्चा करता हूँ कि दुर्घटना रोकने के लिए तत्कालीन उपाय क्या किया जा सकता है


निखिल लकड़ा एसडीओ एन एच 130 अम्बिकापुर

"
"